रायबरेली में उधार से शुरू हुआ विवाद… फिर कैमरे में कैद हो गई खौफनाक वारदात, जानें क्या है मामला

रायबरेली के लालगंज क्षेत्र में एक दुकानदार को दबंगों ने उधारी सामान न देने पर बुरी तरह से पीटा। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 January 2026, 11:32 AM IST
google-preferred

Raebareli: यूपी के रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में एक दुकानदार को उधारी सामान न देने पर दबंगों ने बुरी तरह से पीट दिया। दबंग ने दुकानदार को घेरकर जमकर मारपीट की और उसे खून-खराबा कर दिया। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने की कार्रवाई

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए और पुलिस के पास मामले की शिकायत पहुंची। वीडियो में दबंग ने दुकानदार को घेरकर उसे मारते हुए देखा जा सकता है। जब दुकानदार ने उधारी सामान देने से मना किया तो यह घटना घटी। इस वीडियो के वायरल होने के बाद अब पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दबंगों की तलाश शुरू कर दी है।

Raebareli Attack: रायबरेली में युवक पर जानलेवा हमला, अब हुआ ये पुलिस एक्शन

क्या था पूरा मामला?

लालगंज कोतवाली क्षेत्र (Img- Internet)

लालगंज क्षेत्र में एक छोटी सी दुकान चलाने वाले दुकानदार से दबंग ने उधारी सामान की मांग की थी। जब दुकानदार ने इसे देने से मना किया, तो दोनों के बीच गाली-गलौज और फिर मारपीट शुरू हो गई। यह विवाद तेजी से बढ़ा और दबंगों ने दुकानदार को बेरहमी से पीट डाला। पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के लिए छापेमारी जारी है।

ओवरलोड ट्रकों से घूस लेने वाले 3 ARTO सस्पेंड, लखनऊ से रायबरेली और फतेहपुर तक STF का चला चाबुक

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब दबंग ने इस तरह की हरकत की हो। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि क्षेत्र में इस तरह के कृत्यों को रोका जा सके। साथ ही, दुकानदारों का कहना है कि इस तरह के दबंगों से डरकर वे अपनी दुकानों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहे हैं। उन्हें पुलिस से सुरक्षा की आवश्यकता है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 4 January 2026, 11:32 AM IST

Advertisement
Advertisement