Raebareli News: नाले में अचानक ये क्या दिखा, क्षेत्र में मचा हड़कंप; होश उड़ा देने वाला मामला

रायबरेली के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के पोरई बसहा नाले में शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला। मृतक की पहचान पोरई निवासी छविनाथ उर्फ ननकी के रूप में हुई, जो 27 अगस्त से लापता थे। शव मिलने की सूचना पर गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 30 August 2025, 9:59 AM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली जनपद के गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब पोरई बसहा नाले में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला। शव की जानकारी फैलते ही गांव में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्र हो गए। मृतक की पहचान छविनाथ उर्फ ननकी, निवासी पोरई के रूप में हुई है।

ग्रामीणों की मदद से शव निकाला गया बाहर

पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला गया। शव नाले के किनारे झाड़ियों में फंसा हुआ था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मृतक 27 अगस्त (बुधवार) से लापता था और उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों के अनुसार, छविनाथ सुबह घर से निकले थे लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे। परिजन उन्हें रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों के यहां तलाशते रहे। जब शुक्रवार को ग्रामीणों ने नाले में शव देखा तो परिजनों को सूचना दी गई।

मौत की वजह रहस्यमयी, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। हालांकि, अभी तक मौत के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शव पर किसी भी प्रकार की स्पष्ट चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे मामला और संदिग्ध हो गया है।

पुलिस का कहना है कि मौत दुर्घटनावश हुई या इसके पीछे कोई साजिश है, यह स्पष्ट तौर पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कहा जा सकेगा। फिलहाल गुरुबक्शगंज पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है।

रायबरेली में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए फील्ड पर उतरे अधिकारी, जानें पूरा मामला

परिजनों में मातम, गांव में पसरा सन्नाटा

शव की खबर मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर ही रोने-बिलखने लगे। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीण भी इस घटना से सदमे में हैं, क्योंकि छविनाथ की किसी से कोई रंजिश नहीं थी और वह मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे।

Raebareli Theft News: रायबरेली में चोर मस्त पुलिस पस्त, दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 August 2025, 9:59 AM IST