रायबरेली में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए फील्ड पर उतरे अधिकारी, जानें पूरा मामला

खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने सदर तहसील क्षेत्र के राही ब्लॉक स्थित उत्तरपारा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, खाद गोदाम और खाद की उपलब्धता की गहन जांच की। पढिये पूरी खबर

रायबरेली: खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासनिक टीम सक्रिय हो गई है। शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रफुल्ल शर्मा ने सदर तहसील क्षेत्र के राही ब्लॉक स्थित उत्तरपारा सहकारी समिति का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर, खाद गोदाम और खाद की उपलब्धता की गहन जांच की। उन्होंने समिति के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसानों को खाद उपलब्ध कराने में किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने चेतावनी दी कि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खाद वितरण केंद्र पर जाम, पुलिस ने हटवाए किसानों के वाहन

नसीराबाद क्षेत्र के शिवनगर कस्बे में 28 अगस्त को खाद वितरण के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से यातायात बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार लगभग 300-400 किसान खाद लेने पहुंचे थे, जिन्होंने अपनी साइकिल व मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी कर दी। इससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।

पुलिस के अनुसार मौके पर तैनात पुलिस बल ने किसानों से कई बार अनुरोध किया कि अपने वाहन सड़क से हटाकर किनारे कर लें ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके। लेकिन किसानों द्वारा वाहन न हटाए जाने पर पुलिस ने वाहनों को सड़क से हटाकर साइड में लगवाया। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि किसानों की साइकिलों की हवा निकालने या उन्हें नुकसान पहुँचाने जैसे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। कार्रवाई केवल यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए की गई थी, जिससे आम लोगों और राहगीरों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

यूरिया की अधिक बिक्री

जिला कृषि अधिकारी अखिलेश पांडेय ने जनपद के कृषक बंधुओं से कहा है कि 28 अगस्त 2025 तक जनपद में यूरिया 4273 मी० टन वितरण हेतु निजी व सहकारी बिक्री केन्द्रो पर उपलब्ध है। चालू खरीफ सीजन में 1 अप्रैल से 28 अगस्त 2025 तक 52762 मी० टन यूरिया की बिक्री हुई है, जबकि विगत वर्ष 1 अप्रैल से 28 अगस्त 2024 तक 42703 मी० टन यूरिया की बिक्री हुई थी, इस प्रकार चालू खरीफ सीजन में अभी तक 10059 मी० टन यूरिया की अधिक बिक्री हुई है। 28 अगस्त 2025 तक जनपद में निजी क्षेत्र के 196 फुटकर बिक्री केन्द्रों पर 1548 मी.टन यूरिया एवं सहकारी क्षेत्र के 157 बिक्री केन्द्रों पर 997 मी.टन यूरिया तथा कुल 353 फुटकर बिक्री केन्द्रों पर 2545 मी.टन यूरिया उपलब्ध है।

सहकारी क्षेत्र हेतु यूरिया गोदामों में उपलब्ध है, जिसका प्रेषण निरंतर साधन सहकारी समितियों की मांग के क्रम में किया जा रहा है। 28 अगस्त को महराजगंज, जगतपुर, छतोह, सलोन, शिवगढ़ ऊंचाहार, डीह, सतांव विकास खण्ड की 17 समितियों एवं 27 अगस्त को सलोन डीह, सरेनी डलमऊ, बछरांवा महराजगंज, हरचंदपुर छतोह विकास खण्ड की 12 समितियों पर उनकी मांग के क्रम में यूरिया का प्रेषण कराया जा रहा है।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 August 2025, 7:31 PM IST