Raebareli Theft News: रायबरेली में चोर मस्त पुलिस पस्त, दिनदहाड़े चोरी की घटना को दिया अंजाम

रायबरेली के बस्तेपुर मोहल्ले में एक घर में चोरी की वारदात से हड़कंप मच गया। शनिवार सुबह हुई इस घटना में चोर सिलेंडर, नगदी और अन्य सामान लेकर फरार हो गया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। पीड़ित पवन कुमार ने सिविल लाइन चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Raebareli: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। आए दिन चोरी की घटना को चोर अंजाम दे रहे हैं। जहां इसी कड़ी में एक ओर चोरी की बड़ी घटना रायबरेली से सामने आई है।  रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के बस्तेपुर मोहल्ले में चोरी की वारदात ने सनसनी फैला दी है। बीते शनिवार (30 अगस्त) को सुबह एक घर में चोरी के बाद आरोपी युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि आरोपी घर से सिलेंडर, नगदी और अन्य सामान लेकर भाग रहा है। इस वायरल वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।

शिकायतकर्ता ने पुलिस को सौंपी तहरीर

घटना की जानकारी बस्तेपुर निवासी पवन कुमार ने दी, जिनके घर में यह चोरी हुई थी। पवन कुमार ने सिविल लाइन चौकी पहुंचकर चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि चोर घर का ताला तोड़कर घुसे और गैस सिलेंडर, नगदी समेत कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में घटना की पुष्टि होने के बाद उन्होंने पुलिस को फुटेज भी सौंपा।

तीन संदिग्ध हिरासत में, पूछताछ जारी

सिविल लाइन चौकी इंचार्ज कपिल सिंह चौहान के अनुसार, वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। इंचार्ज का कहना है कि जांच के आधार पर ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

रायबरेली में मेजर ध्यानचंद जयंती पर बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता, डीएम ने लिया स्टेडियम निर्माण कार्य का जायजा

इलाके में गश्त न होने से बढ़ रहा अपराध

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बस्तेपुर और आसपास के इलाकों में पुलिस गश्त न के बराबर होती है, जिससे चोरों के हौसले बुलंद हो गए हैं। घटना के बाद से इलाके में डर और नाराजगी का माहौल है। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।

रायबरेली के हरचंदपुर बाजार में अचानक फायरिंग, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल; शहर में दहशत

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 30 August 2025, 11:38 AM IST