

रायबरेली में 29 अगस्त को मेजर ध्यानचंद की जयंती पर 14 वर्षीय बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने की, जिन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लखनऊ से प्रसारित सजीव कार्यक्रम भी दिखाया गया, जिसे खिलाड़ियों और अतिथियों ने देखा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
मेजर ध्यानचंद जयंती पर बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता
Raebareli: रायबरेली में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर 14 वर्षीय बालक वर्ग हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ, जहां प्रतिभागियों में जोश और उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी द्वारा की गई। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मेजर ध्यानचंद को श्रद्धांजलि अर्पित की और टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।इस अवसर पर लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रसारित सजीव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी खिलाड़ियों और अतिथियों ने देखा।
प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। पहला मैच स्टेडियम ए रायबरेली की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वहीं वैदिक इंटर कॉलेज ने अपने पहले ही दौर में 2-0 से मुकाबला जीतकर अगले चरण में प्रवेश किया कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने मेजर ध्यानचंद की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि उनके पदचिन्हों पर चलकर ही युवा खिलाड़ी देश का नाम रोशन कर सकते हैं।इस मौके पर बीजेपी के पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर चंद्र प्रकाश त्रिवेदी, ओलंपिक संघ की सचिव लक्ष्मीकांत शुक्ला, क्रीड़ा सचिव अजय चंदेल, जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पुरुषोत्तम और वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी अबू यूसुफ मौजूद रहे।
Road Accident: रायबरेली में यहां फिर दिखा खौफनाक सड़क हादसे का मंजर, नजारा देख उड़े लोगों के होश
इसी दौरान जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इनमें बैडमिंटन हॉल, तरणताल (स्विमिंग पूल), और बाउंड्री वॉल के कार्य शामिल हैं। डीएम ने बताया कि इस परियोजना पर लगभग 20 करोड़ रुपये की लागत प्रस्तावित है, जिसमें से पहली किस्त के रूप में 5 करोड़ रुपये की धनराशि मिल चुकी है। निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य की गुणवत्ता से कोई समझौता न हो और समयबद्ध तरीके से निर्माण पूरा किया जाए। निरीक्षण में मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय, जिला क्रीड़ा अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।