

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज ग्राम पूरे दीना मजरे पड़रई विकास खंड अमावा थाना मिल एरिया विधानसभा क्षेत्र रायबरेली पहुंचा। पढिये पूरी खबर
रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली से खबर सामने आई है। यहां समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल आज ग्राम पूरे दीना मजरे पड़रई विकास खंड अमावा थाना मिल एरिया विधानसभा क्षेत्र रायबरेली पहुँचा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जहाँ पर प्रतिनिधि मण्डल के सदस्यों ने पीड़ित परिवार से मिलकर प्रकरण की विस्तृत जानकारी प्राप्त की पीड़ित चंद्रभूषण यादव, संतोष यादव, सुरेश यादव, रमेश यादव व मेड़ीलाल एवं परिवारजनों ने बताया कि बिना किसी पूर्व सूचना अथवा लिखित नोटिस के दिनांक 25 अगस्त 2025 को एकाएक तहसील रायबरेली सदर प्रशासन द्वारा पुलिस बल के साथ जेसीबी से हमारे मकानों को ध्वस्त करवा दिया गया मकानों में रखे घरेलू सामान,स्कूली बच्चों की किताबें भी नष्ट कर दीं गयी इस कार्यवाही में जानवरों को चोटें भी आयी हैं मकान के बाहर बने सरकारी शौचालय को भी गिरा दिया गया।
पीडीए समाज के लोगों पर दहसत का माहौल
ध्वस्तीकरण की कार्यवाही गरीब परिवार होने के कारण एवं पीडीए समाज के लोगों पर दहसत का माहौल बनाने हेतु सत्तापक्ष भाजपा के लोगों के इसारे पर कराई गयी है। प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता कर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कहा गया। इस अवसर पर पार्टी के विधायक गण,अनेकों वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समस्याओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन
वहीं डीह सपा ब्लाक अध्यक्ष आदर्श यादव के नेतृत्व में दर्जनों सपा कार्यकर्ताओं ने ब्लाक पहुंच क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमे कहा गया कि प्रा० वि० पूरे कुजल तथा धाम पूरे क्षेत्र मजरे रोखा वि० सं० डीह में बड़े बड़े गड्ढे होने के कारण बच्ची के साथ अप्रिय घटना घट सकती है बच्ची के सुरक्षा को देखते हुए तत्काल गड्ढे समतल कराना।
कुंजल से पूरे सूबेदार खडंजा छतिग्रस्त
बाम पूरे बन म० रोखा में गाँव के लोगों के आने जाने वाले रास्ते राम सुमेर पासी के दरवाजे से जनकऊ माती के दरवाजे तक आने के कारण जलभराव स्थित बनी हुई है तथा पूरे कुंजल से पूरे सूबेदार खडंजा छतिग्रस्त है। जिससे लोगों को आने जाने में बहुत ही समस्या का सामना करना पहता है।। जनहित में रास्ते की मरम्मत करवाया जाए।
सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल कल आएंगे महराजगंज, सुशील कुमार टिबड़ेवाल करेंगे स्वागत
ग्राम सभा ऐखा में रशीद खां नदमी कान्त मिश्रा, सहदेव माली, हरीचर नाई सलमान सर मुन्ना खां अन्य किसानों की लगभग 40 बीघे फसल जलमग्न हो गई है। जिसका कोई निकास नहीं है जिससे किसान परेशान है तथा किसानों की भुखमरी की स्थित बन सकती है जिस कारण पानी निकास कि व्यय किया जाए।