

सलोन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुरहट गांव सैदपुर मे सफाई कर्मी के ना आने से गांव की सड़कों पर कीचड़ बजबजा रहा है। गांव के लोगों ने सफाई कर्मी के ऊपर सड़क सफाई ना करने का आरोप लगाया है।
सफाई कर्मी गायब
Raebareli: सलोन विकास खंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत घुरहट गांव सैदपुर मे सफाई कर्मी के ना आने से गांव की सड़कों पर कीचड़ बजबजा रहा है। गांव के लोगों ने सफाई कर्मी के ऊपर सड़क सफाई ना करने का आरोप लगाया है। गांव के रहने वाले दिनेश कुमार का कहना है कि गांव के लोगों द्वारा कूड़ा कर्कट डाल करले सड़क को गंदा कर दिए हैं।
वहीं प्रधान को जानकारी देने पर बोल रहे हैं कि मेरा कार्यकाल खत्म हो गया है मैं सड़क की सफाई नहीं कराऊंगा। गांव के ही रहने वाले घमश्याय ने बताया कि कुछ दिन पहले प्रधान के द्वारा सफाई करवाया गया था। अब प्रधान की सफाई कराने से कतरा रहे हैं वहीं सफाई कर्मचारी तो माने तो सरकार से पैसे ऐंठ रहे हैं।
त्योहारों को लेकर बाराबंकी में डीएम व एसपी ने किया रूट मार्च, सुरक्षा कड़ी की समीक्षा
वहीं रायबरेली के शिवगढ़ स्थित अच्छई ग्राम पंचायत के मानपुर भुल्सा गांव में एक गंभीर समस्या सामने आई है। गांव की मुख्य सड़क किनारे बनी नाली को बहादुर नामक व्यक्ति ने बंद कर दिया है। इस कारण कोटेदार से लेकर भंडारी के घर तक का क्षेत्र जलमग्न हो गया है।
ग्रामीणों को रोजाना भरी हुई नाली से होकर गुजरना पड़ता है। इस समस्या को लेकर भंडारी, रामकुमार, महादेव, रामदास, रामराज, रामबरन और धर्म सहित कई ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान केसरी प्रताप सिंह से शिकायत की। लेकिन प्रधान द्वारा समझाने के बावजूद बहादुर ने नाली नहीं खोली।
Barabanki News: इस दिन से शुरू होगा देवा मेला, जानिए पूरी जानकारी
ग्राम प्रधान ने इस मामले में कार्रवाई के लिए ब्लॉक मुख्यालय के बाबूलाल को लिखित शिकायत भी की है। उन्होंने बाबूलाल पर कार्रवाई की मांग की है, ताकि नाली का अवरोध दूर हो और ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो सके।