Raebareli News: लालगंज में देर रात मुठभेड़, गोली लगने के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश सहित तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं और जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Raebareli: लालगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश सहित तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपी बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं और जिले में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगे तीन युवक

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बहाई चौकी के पास डलमऊ रोड की है। 14 नवंबर की रात पुलिस टीम नियमित चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान सामने से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का संकेत दिया, लेकिन मोटरसाइकिल सवार युवक अम्बरा पश्चिम मोड़ की तरफ मुड़कर भागने लगे।

Raebareli: राजकीय हाई स्कूल जनई में लगा करियर मार्गदर्शन मेला, विशेषज्ञों ने बताए उज्जवल भविष्य के गुर

पुलिस द्वारा पीछा करने पर मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। गिरते ही तीनों युवक उठकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने दो आरोपियों को मौके पर ही दबोच लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान चिंटू पुत्र मनोहर शाह निवासी फौजदारी बाजार थाना कासिम बाजार, मुंगेर (बिहार) तथा करन उर्फ अमन कुमार पुत्र कामदेव शाह निवासी ठठेरी टोला थाना सबौर, भागलपुर (बिहार) के रूप में हुई।

फायरिंग कर भागने की कोशिश, 

तीसरा आरोपी रितिक पुत्र दीपक शाह, निवासी फौजदारी बाजार थाना कासिमबाजार, मुंगेर (बिहार) मौके से भाग निकला। पुलिस जब उसे घेरने लगी तो उसने 315 बोर के तमंचे से पुलिस टीम पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी नियंत्रित फायरिंग की, जिसमें रितिक के बाएं पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

पुलिस ने रितिक के पास से 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक मिस कारतूस और 21 हजार रुपये नकद बरामद किए। घायल रितिक को तुरंत सीएचसी ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।

बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जांच जारी

मुठभेड़ के बाद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तीनों अभियुक्त बिहार के रहने वाले हैं और संभवतः किसी बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे। उनके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। घटना में पुलिस का कोई भी सदस्य घायल नहीं हुआ।

Raebareli: यातायात माह की हवा निकाल रहे हैं बिना नम्बर प्लेट की गाड़ियां

पुलिस ने तीनों बदमाशों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि ऐसे अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा सके।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 15 November 2025, 1:44 PM IST