नोएडा STF का बड़ा एक्शन: पराग पेंट्स एंड केमिकल्स सील, इस वजह से मालिक को हिरासत में लिया

नोएडा STF ने अलीगढ़ के मडराक स्थित पराग पेंट्स एंड केमिकल्स फैक्ट्री पर छापा मारकर सैंपल सील किए। मालिक कन्हैया लाल को हिरासत में लिया गया। कार्रवाई फिरोजाबाद में पकड़े गए अपमिश्रित डीजल टेंकर और अभियुक्तों के खुलासे के बाद की गई।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 15 November 2025, 2:04 PM IST
google-preferred

Aligarh: नोएडा STF ने अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र स्थित पराग पेंट्स एंड केमिकल्स फर्म पर बड़ी छापेमारी की। यह कार्रवाई उस खुलासे के बाद हुई जिसमें फिरोजाबाद में पकड़े गए अवैध और अपमिश्रित डीजल टेंकरों से जुड़े आरोपियों ने फैक्ट्री का नाम लिया था। एसटीएफ टीम ने मौके पर फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेने के साथ ही परिसर को सील कर जांच शुरू कर दी।

फिरोजाबाद में पकड़े गए टैंकर से खुला लिंक

कुछ दिन पहले फिरोजाबाद में अपमिश्रित डीजल से भरा टैंकर पकड़ा गया था। इस मामले में गिरफ्तार दो आरोपी, पवन और सद्दाम ने पूछताछ के दौरान बताया कि डीजल से जुड़े मिश्रण और रसायन अलीगढ़ की एक फैक्ट्री के जरिए उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसी आधार पर एसटीएफ ने कार्रवाई की रुपरेखा तैयार की और पराग पेंट्स एंड केमिकल्स को निशाने पर लिया।

DSO के साथ संयुक्त ऑपरेशन

STF ने स्थानीय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अधिकारी (DSO) को मौके पर बुलाकर फैक्ट्री से कई सैंपल भरवाए। इन सैंपलों को लैब जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह पता चल सके कि क्या यहां से किसी प्रकार के मिलावटी या अवैध पेट्रोकेमिकल उत्पाद तैयार किए जा रहे थे।

फैक्ट्री मालिक हिरासत में, परिसर हुआ सील

फैक्ट्री स्वामी कन्हैया लाल को टीम ने हिरासत में लिया और पूछताछ के लिए फिरोजाबाद ले जाया गया। इसके बाद फैक्ट्री परिसर को तालाबंदी कर दिया गया और उसकी चाबी एसटीएफ अपने साथ ले गई। प्राथमिक जांच में कई संदिग्ध रसायन, रिकॉर्ड और संभावित सबूत मिलने की बात सामने आई है।

UP News: अलीगढ़ में तेज रफ्तार का कहर, बाइक सवार मां-बेटे को मारी टक्कर, पढ़ें पूरी खबर

इंस्पेक्टर सचिन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई

इस संयुक्त अभियान का नेतृत्व नोएडा एसटीएफ टीम प्रभारी इंस्पेक्टर सचिन ने किया। टीम ने फैक्ट्री के हर हिस्से की जांच की और उत्पादन इकाइयों की भी वीडियोग्राफी कराई। सूत्रों के अनुसार, यदि लैब रिपोर्ट में गड़बड़ी की पुष्टि हो जाती है, तो फैक्ट्री मालिक और अन्य संबंधित व्यक्तियों पर कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज हो सकता है।

यूपी STF की नोएडा में बड़ी कामयाबी: 14 मुन्ना भाई दबोचे, SSC एग्जाम में कर रहे थे काला धंधा

STF ने बढ़ाई जांच की रफ्तार

पूरे मामले को अवैध ईंधन और रासायनिक मिश्रण के बड़े नेटवर्क से जुड़ा माना जा रहा है। एसटीएफ अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या मिलावटी डीजल का व्यापार संगठित तरीके से कई जिलों में चल रहा था और किन कारोबारी समूहों या फैक्ट्रियों की इसमें भूमिका है।

Location : 
  • Aligarh

Published : 
  • 15 November 2025, 2:04 PM IST

Related News

No related posts found.