हिंदी
खेसारी लाल यादव ने नवरात्रि के मौके पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गॉडफादर’ का देवी गीत ‘जय मां’ रिलीज कर फैंस को खुश कर दिया। इस गाने को खेसारी ने अपनी आवाज दी है और सोशल मीडिया पर इसे लेकर जबरदस्त हलचल मच गई है।
खेसारी लाल यादव के अपकमिंग फिल्म का गाना रिलीज
New Delhi: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने नवरात्रि के पहले दिन अपने फैंस को एक बेहतरीन तोहफा दिया है। उनकी अपकमिंग फिल्म 'गॉडफादर' का नया देवी गीत 'जय मां' आज रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस गाने के रिलीज के साथ ही खेसारी ने इंस्टाग्राम पर अपने फैंस को नवरात्रि की शुभकामनाएं दीं और साथ ही बताया कि यह गाना उनके फैंस के लिए एक विशेष तोहफा है।
खेसारी लाल यादव ने इस गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, फिल्म 'गॉडफादर' का धमाकेदार गाना 'जय मां' खेसारी लाल यादव की आवाज में रिलीज हो गया है। नवरात्रि की शुभकामनाएं! इस गाने की रिलीज के साथ ही फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी है और गाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। खेसारी लाल यादव के फैंस इस गाने को सुनकर उनके अभिनय और आवाज की तारीफ कर रहे हैं।
खेसारी'गॉडफादर' में डबल रोल में नजर आएंगे
गाने में खेसारी लाल यादव और गायिका सुगम सिंह ने साथ मिलकर आवाज दी है। गाने के बोल छोटे यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी ने दिया है। 3 मिनट 25 सेकंड के इस वीडियो में खेसारी पारंपरिक वेशभूषा में देवी के पंडाल में नजर आ रहे हैं, जहां वे नवरात्रि के रंग-बिरंगे उत्सव का हिस्सा बनते हुए दिखाई दे रहे हैं। गाने के वीडियो में खेसारी के जबरदस्त अभिनय के साथ उनकी आवाज ने गाने को और भी अधिक भव्य बना दिया है।
फिल्म 'गॉडफादर' में खेसारी लाल यादव एक डबल रोल (बेटे और बाप) में नजर आएंगे। ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसमें खेसारी के एक्शन, रोमांस और ड्रामा से भरपूर अवतार को दिखाया गया है। फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है और इसे राकेश रोशन सिंह, सुबोध सेठ और पराग पाटिल ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।
फिल्म में खेसारी के साथ-साथ यामिनी सिंह, आस्था सिंह, संजय पांडे, विनोद मिश्रा, जे. नीलम, निशा तिवारी और सुबोध सेठ जैसे प्रमुख कलाकार भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। इस फिल्म के गाने, खासकर देवी गीत 'जय मां' की रिलीज ने खेसारी के फैंस के बीच जबरदस्त हलचल मचा दी है।
साथ ही, खेसारी लाल यादव की एक और फिल्म 'श्री 420' छठ पूजा के पावन अवसर पर रिलीज होने वाली है, जिसको लेकर भी उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म में भी खेसारी का दमदार अभिनय देखने को मिलेगा।