YouTube पर वायरल हो रहा ‘पवन सिंह’ का नया गाना, सुनते ही झूम उठेंगे शिव भक्त
सावन के महीने में भगवान शिव के गाने ना बजे ऐसा हो ही नहीं सकता है। अगर मौका हो शिवरात्री का तो खासतौर से बिहार और यूपी के हर गली, नुक्कड़, पान की दुकान में भोले बाबा के गानों की गूंज जरूर सुनाई देगी। इसी मौके पर भोजपुरी स्टार सिंगर पवन सिंह ने शिव भक्तों के लिए एक गाना निकाला है, जो कि इन दिनों बहुत ही ज्यादा वायरल हो रहा है। तो आप भी सुनिए ये गाना और खो जांए शिव भक्ती में..