मैनपुरी में अवैध पिस्टल-तमंचे का ट्रेंड, जानें अब पुलिस क्या एक्शन लेगी?

मैनपुरी में सोशल मीडिया पर असलहों के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने के मामलों में तेजी आई है। थाना दन्नाहार क्षेत्र के उधन्ना गांव से युवक लालपूत यादव का हथियारों वाला वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सतर्क हो गई है। साइबर सेल लोकेशन और पहचान की जांच कर रही है।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 15 November 2025, 2:04 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी जनपद में सोशल मीडिया पर असलहों के साथ वीडियो बनाकर वायरल करने का ट्रेंड लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे पुलिस प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। युवाओं द्वारा पिस्टल, तमंचे और अन्य हथियारों के साथ रील एवं वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड करने की घटनाएं तेजी से सामने आ रही हैं। यह न केवल कानून का सीधा उल्लंघन है, बल्कि समाज में गलत संदेश फैलाने वाला खतरनाक चलन भी बनता जा रहा है।

क्या है पूरा मामला?

हालिया मामला थाना दन्नाहार क्षेत्र के उधन्ना गांव का है, जहां एक युवक द्वारा हथियारों के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की जानकारी पुलिस तक पहुंची। युवक की पहचान लालपूत यादव पुत्र रामौतार सिंह के रूप में हुई है। वीडियो में वह असलहे को खुलेआम लहराते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो के प्रसारण के तुरंत बाद पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

मुजफ्फरपुर में तीन मंजिला मकान में भीषण आग, 5 की मौत; जानें क्या है पूरा मामला

कई दिनों से वायरल हो रहे वीडियो

पिछले कुछ दिनों में मैनपुरी के अलग-अलग गांवों, कस्बों और बाजारों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें युवाओं का समूह हथियारों के साथ फोटोशूट और रील बनाता दिख रहा है। इन वीडियो में दिख रहे हथियारों में कुछ तमंचे, कुछ पिस्टल और कुछ कथित तौर पर लाइसेंसी हथियार भी शामिल प्रतीत होते हैं। सोशल मीडिया पर इन वीडियो के तेज़ी से वायरल होने से स्थानीय लोगों में भी असुरक्षा और दहशत का माहौल बन गया है।

जांच में जुटी पुलिस

एसपी कार्यालय के अनुसार इन वीडियो को गंभीरता से लिया जा रहा है और साइबर सेल के माध्यम से प्रत्येक वीडियो की लोकेशन, समय और संबंधित व्यक्तियों की पहचान की जा रही है। साइबर टीम ने कई वीडियो की डिजिटल जांच शुरू कर दी है और कुछ लोगों की पहचान भी कर ली गई है। अधिकारी बताते हैं कि चाहे हथियार वैध (लाइसेंसी) हो या अवैध, किसी भी प्रकार के हथियार के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है।

गोरखपुर: फर्जी जाति बताकर दान विलेख कराने और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना का धोखाधड़ी का गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी खबर

आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई होगी

एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ऐसे मामलों में आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई करेगी। हथियारों का दुरुपयोग, उनका प्रदर्शन या सोशल मीडिया पर उनका प्रचार पूरी तरह गैरकानूनी है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि कोई व्यक्ति हथियारों के साथ वीडियो बनाता या पोस्ट करता पाया गया तो उसके खिलाफ बिना किसी ढिलाई के मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

पुलिस का सख्त आदेश

इसी के साथ पुलिस ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को इस तरह के खतरनाक और कानून-विरोधी कार्यों से दूर रखें। प्रशासन का मानना है कि नाबालिगों और युवाओं में सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने की दौड़ के चलते ऐसे वीडियो बनाए जा रहे हैं, जो अंततः उन्हें अपराध की राह पर धकेल सकते हैं।

पुलिस का कहना है कि ऐसे वीडियो न सिर्फ हथियारों के दुरुपयोग को बढ़ावा देते हैं, बल्कि क्षेत्र को असुरक्षित दिखाने का भी काम करते हैं। यही कारण है कि पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर नजर रख रही है और ऐसे मामलों में त्वरित कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 15 November 2025, 2:04 PM IST