हिंदी
रायबरेली के राजकीय हाई स्कूल जनई में एक करियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को करियर के चुनाव के विषय में विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन दिया गया। बच्चों ने पंख डायरी और गाइडेंस से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाईं, जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
मुख्य अतिथियों ने सिखाये आगे बढ़ने के गुर
Raebareli: राजकीय हाई स्कूल जनई, रायबरेली में शुक्रवार को करियर मार्गदर्शन मेला उत्साहपूर्वक आयोजित किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं को करियर योजना एवं भविष्य निर्माण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया। बच्चों ने गाइडेंस से संबंधित प्रदर्शनियां भी लगाईं, जिनका अतिथियों द्वारा अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में थाना चंदापुर से मुख्य अतिथि विजय प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक जीशान शाहिद, पंकज भारती एवं आनंद उपस्थित रहे। उपनिरीक्षक महोदय द्वारा विद्यार्थियों का अत्यंत प्रेरणादायक एवं उत्साहवर्धक संबोधन किया गया, जिसने बच्चों में नई ऊर्जा का संचार किया। उन्होंने कहा कि अपने लक्ष्य को प्राप्त करना है तो इससे पहले शरीर और मस्तिष्क को दुरुस्त रखना होगा।
मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों को बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करना था। मेले में छात्र-छात्राओं को उनके भविष्य से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विशेषज्ञ द्वारा मार्गदर्शन किया गया।
विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आगे बढ़ना है तो सपने देखना मत छोड़ों। उन सपनों को पूरा करने के लिए दिन रात एक कर दो। आपको तब तक नहीं रुकना है,जब तक आप लक्ष्य की प्राप्ति नहीं कर लेते। उन्होंने यातायात के नियमों का पालन करने के लिए भी प्रेरित किया। बच्चों द्वारा करियर से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई गई। जिसका अतिथियों ने अवलोकन करते हुए उन्हें उनके करियर में आगे बढ़ने को लेकर जानकारी दी।
Uttar Pradesh: रायबरेली में सड़क हादसा, बाइकों की टक्कर में महिला सहित तीन घायल
इन सभी विशेषज्ञों ने छात्रों के उत्सुकता भरे प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें कैरियर संबंधी जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने भी छात्रों को कैरियर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए उनके ज्ञान को सही दिशा दी। डॉ. गंगाराम ने मेडिकल लाइन को लेकर तमाम तरह की जानकारी छात्राओं से साझा की। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
शिक्षा विभाग से प्रधानाध्यापक हेमंत कुमार सिंह, सुशील कुमार मिश्रा तथा जय करण ने भी अपने विचार साझा करते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न करियर अवसरों की जानकारी दी।कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ तथा अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रधानाचार्य ने इस अवसर पर कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद, विद्यालय विद्यार्थियों की प्रगति के लिए प्रतिबद्ध है।
रायबरेली में आबकारी विभाग की छापेमारी, अवैध कच्ची शराब बरामद
अतिथियों का गरिमामय स्वागत-सत्कार किया गया तथा सभी प्रस्तावित गतिविधियाँ, करियर परिचर्चा, विशेषज्ञ मार्गदर्शन सत्र एवं प्रश्नोत्तर सफलतापूर्वक सम्पन्न की गईं। प्रधानाध्यापक ने सभी अतिथियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसी पहल विद्यार्थियों को सही दिशा और प्रेरणा प्रदान करती है। समापन पर विद्यार्थियों में अपने भविष्य को लेकर विशेष उत्साह और आत्मविश्वास देखा गया।