हिंदी
प्रदेश में जहां यातायात माह को लेकर पुलिस अभियान चला रही है वहीं एक तस्वीर ऐसी वायरल हो रही है जो इस अभियान की हवा निकाल रही है। बताया जा रहा हर की घंटाघर चौराहे पर यातायात माह नवंबर की धज्जियां उड़ाने का बिना नम्बर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
यातायात माह की धज्जियां उड़ा रहे चालक
रायबरेली: प्रदेश में जहां यातायात माह को लेकर पुलिस अभियान चला रही है वहीं एक तस्वीर ऐसी वायरल हो रही है जो इस अभियान की हवा निकाल रही है। बताया जा रहा हर की घंटाघर चौराहे पर यातायात माह नवंबर की धज्जियां उड़ाने का बिना नम्बर प्लेट की स्कॉर्पियो गाड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रायबरेली में जोर शोर से डीएम और एसपी द्वारा यातायात माह नवंबर का शुभारंभ किया गया था लेकिन वाहन चालकों द्वारा यातायात माह की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है। यहां शहर में बेरोकटोक काली फिल्म लगी एक बिना नंबर प्लेट वाली स्कॉर्पियो रफ्तार भरती हुई देखी जा रही है। जिसका वीडियो वायरल हुआ है।
बता दे कि आज दिनांक 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को समय करीब 2:30 बजे रायबरेली जनपद के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के घंटाघर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की मौजूदगी के बाद भी बिना नंबर प्लेट की काली फिल्म लगी एक ब्लैक स्कॉर्पियो के रफ्तार भरने का वीडियो वायरल हुआ है। यही नहीं गाड़ी में पिछले हिस्से के शीशे पर चुनावी बैनर भी लगा है जिसमें जिला पंचायत सदस्य की तस्वीर भी लगाई गई है।
इस संबंध में जब ट्रैफिक पुलिस से बात की गई तो उन्होंने बताया है की गाड़ी को चिन्हित करके उचित कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वालों को बक्सा नहीं जाएगा।