गोरखपुर में यातायात माह का शुभारंभ: ADG अशोक जैन ने दिखाई हरी झंडी, सड़कों पर निकली जागरूकता रैली
गोरखपुर में नवंबर 2025 के ‘यातायात माह’ की शुरुआत एडीजी जोन मुथा अशोक जैन और डीआईजी एस. चनप्पा ने हरी झंडी दिखाकर की। पुलिस लाइन से निकली ट्रैफिक रैली ने शहरवासियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।