गोरखपुर में यातायात माह का शुभारंभ: ADG अशोक जैन ने दिखाई हरी झंडी, सड़कों पर निकली जागरूकता रैली

गोरखपुर में नवंबर 2025 के ‘यातायात माह’ की शुरुआत एडीजी जोन मुथा अशोक जैन और डीआईजी एस. चनप्पा ने हरी झंडी दिखाकर की। पुलिस लाइन से निकली ट्रैफिक रैली ने शहरवासियों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया।

Gorakhpur: पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को नवंबर 2025 केयातायात माहका भव्य शुभारंभ हुआइस अवसर पर एडीजी जोन मुथा अशोक जैन और डीआईजी एस. चनप्पा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रैफिक जागरूकता रैली को रवाना कियारैली का उद्देश्य था शहरवासियों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों और दुर्घटना रोकथाम के प्रति जागरूक करना

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम में कार्यवाहक एसएसपी/एसपी सिटी अभिनव त्यागी, एसपी ट्रैफिक राजकुमार पांडेय, सीओ ट्रैफिक विवेक तिवारी, सीओ कैंट योगेन्द्र सिंह, इंस्पेक्टर ट्रैफिक मनोज राय, आरआई हरिशंकर सिंह सहित बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी, एनसीसी कैडेट, स्कूली छात्र-छात्राएं और ट्रैफिक जवान शामिल हुए

मोटरसाइकिलों की लंबी कतार से  रवाना हुई पुलिस

हरी झंडी दिखाने के बाद मोटरसाइकिलों की लंबी कतार पुलिस लाइन से रवाना हुईरैली शहर के प्रमुख चौराहों जैसे गोलघर, दीनदयाल नगर, मोहद्दीपुर और काली मंदिर चौराहे से होकर गुजरीरास्ते में ट्रैफिक जवानों और छात्रों ने लोगों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, लेन में चलने और निर्धारित गति सीमा का पालन करने का संदेश दिया

UP News: विकास के दावे हुए ध्वस्त, 21वीं सदी में भी सोनभद्र के लोग पानी के लिए दर-दर भटक रहे

यातायात नियमों का पालन करना नागरिकों का कर्तव्य

एडीजी अशोक जैन ने अपने संबोधन में कहा, “सड़कें सभी की सुविधाओं के लिए बनी हैंइसलिए हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह यातायात नियमों का पालन करेसड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।” उन्होंने बताया कि गोरखपुर में सड़कें चौड़ी होने के बावजूद ठेले और अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या बढ़ जाती हैइसके समाधान के लिए नगर निगम के साथ संयुक्त कार्ययोजना बनाई जाएगी ताकि ठेले और दुकानों को निर्धारित स्थानों पर ही लगाया जाए

चालकों को इस काम के लिए करेंगे प्रेरित

एडीजी ने जिले के दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट्स) की पहचान करने और वहां चेतावनी बोर्ड, स्पीड ब्रेकररिफ्लेक्टर लगाने के निर्देश दिएसाथ ही उन्होंने कहा कि सर्दी और कोहरे के मौसम में चालकों को फॉग लाइट, हैजर्ड लाइट लगाने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि दृश्यता कम होने पर भी हादसों से बचा जा सके

पहले मारपीट और अब यौन उत्पीड़न… बांग्लादेश क्रिकेट में बवाल! खिलाड़ी ने पूर्व टीम मैनेजर को लपेटा

उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि तेज रफ्तार, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के सफर करना दुर्घटनाओं के मुख्य कारण हैंएडीजी ने कहा, “नियमों का पालन केवल चालान से बचने के लिए नहीं, बल्कि अपने और दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है।”

अंत में एडीजी ने कहा कियातायात माहकेवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता का अभियान हैइसकी सफलता तभी संभव है जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझेउन्होंने शहरवासियों से अपील की कि नियमों का पालन करें, सुरक्षित स्वयं रहें और दूसरों को भी सुरक्षित रहने दें

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 November 2025, 4:37 PM IST