Raebareli News: एसीएस बी एल मीणा ने कृषक प्रक्षेत्रो का किया अवलोकन

शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा रेशम विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने आज जिले का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कृषकों के प्रक्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का अवलोकन किया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 23 August 2025, 6:30 PM IST
google-preferred

Raebareli: रायबरेली में शासन के उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण तथा रेशम विभाग के अपर मुख्य सचिव बीएल मीणा ने आज जिले का भ्रमण किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न कृषकों के प्रक्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए राज्य सरकार की योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का अवलोकन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार भ्रमण के दौरान अपर मुख्य सचिव मीणा ने विकासखण्ड बछरावां के ग्राम नींवा में कृषक राजकुमारी सिंह के प्रक्षेत्र पर एकीकृत बागवानी विकास मिशन के अंतर्गत 4000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित पॉलीहाउस का निरीक्षण किया। पॉलीहाउस में उच्च गुणवत्ता के जरबेरा पुष्प की आधुनिक तकनीक से की जा रही खेती को देखकर उन्होंने कृषकों के प्रयासों की सराहना की तथा इसे अन्य कृषकों के लिए प्रेरणादायी बताया।

इसके उपरांत विकासखण्ड हरचन्दपुर के ग्राम अघौरा में पर ड्रॉप मोर क्रॉप-माइक्रो इरिगेशन योजना के तहत लाभार्थी कृषक आराधना यादव के प्रक्षेत्र पर स्थापित मिनी स्प्रिंकलर सिस्टम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने लिटरल पाइप का सैंपल लेकर सीपैट टेस्टिंग कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि अधिक से अधिक कृषकों को माइक्रो इरिगेशन योजना के अंतर्गत आच्छादित किया जाए, ताकि जल संरक्षण के साथ-साथ कृषि उत्पादन को बढ़ावा मिल सके।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ने कहा कि आधुनिक तकनीकों के उपयोग से कृषक न केवल उत्पादन बढ़ा सकते हैं बल्कि गुणवत्तापूर्ण फसलों के माध्यम से अपनी आय भी दोगुनी कर सकते हैं। निरीक्षण के दौरान उप निदेशक उद्यान, लखनऊ मंडल, जिला उद्यान अधिकारी रायबरेली, प्रभारी विकासखण्ड, लाभार्थी कृषकगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location :