Raebareli News: एनटीपीसी में जीईएम के तहत शुरू हुई बालिकाओं के लिए अनूठी पहल, किया जा रहा ये काम

रायबरेली की एनटीपीसी में एक महीने तक बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत 120 बच्चियों को शिक्षा के साथ अन्य चीजें भी सिखाई जा रही है। पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 9 June 2025, 5:29 PM IST
google-preferred

रायबरेली: रायबरेली के ऊंचाहार स्थित एनटीपीसी परियोजना अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के तहत "बालिका सशक्तिकरण योजना" (GEM ) को धरातल पर उतारते हुए एक अभिनव पहल कर रही है। इस योजना का उद्देश्य आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत प्रतिभावान बालिकाओं को सशक्त बनाना और उनके भविष्य को उज्ज्वल बनाना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एनटीपीसी के कार्यकारी निदेशक अभय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि देश भर में 40 एनटीपीसी की ताप विधुत इकाई के साथ साथ रायबरेली की एनटीपीसी में भी इस महत्वाकांक्षी परियोजना के अंतर्गत, एनटीपीसी ने अपने आसपास के इलाकों से सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली 10 से 12 साल उम्र की 120 होनहार बालिकाओं का चयन किया है। 2019 में शुरू हुआ यह प्रोजेक्ट 16 मई से 15 जून तक चलेगा जिसमे इन सभी चयनित बालिकाओं को एनटीपीसी परिसर में स्थित डीएवी स्कूल के छात्रावास में रहने की सुविधा प्रदान की जा रही है। यह सुविधा इन छात्राओं को एक सुरक्षित और अनुकूल वातावरण प्रदान करती है, जहां वे अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर सकती हैं।

Unique initiative for girls started under GeM

बालिकाओं के लिए अनूठी पहल

छात्रावास में रहने की सुविधा के अतिरिक्त, इन बालिकाओं को एक व्यापक पाठ्यक्रम के तहत विभिन्न पाठ्येतर गतिविधियों में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें खेलकूद, कंप्यूटर शिक्षा, आत्मरक्षा तकनीकें और अन्य शैक्षिक गतिविधियां शामिल हैं। इन गतिविधियों का उद्देश्य बालिकाओं का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करना है, जिससे वे न केवल अकादमिक रूप से मजबूत बनें बल्कि जीवन के विभिन्न पहलुओं में भी सक्षम और आत्मनिर्भर बन सकें।

यह योजना बालिकाओं को डिजिटल साक्षरता प्रदान करने पर विशेष जोर देती है, जो आज के समय की एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। कंप्यूटर शिक्षा उन्हें भविष्य में बेहतर अवसरों के लिए तैयार करेगी। साथ ही, आत्मरक्षा का प्रशिक्षण उन्हें सशक्त और सुरक्षित महसूस कराएगा।

इसके अतिरिक्त, इस योजना का एक और महत्वपूर्ण पहलू यह है कि शेष 120 बालिकाओं में से शीर्ष 12 टॉपर बालिकाओं की उच्च शिक्षा का पूरा खर्च एनटीपीसी द्वारा वहन किया जाएगा। यह पहल इन मेधावी छात्राओं को बिना किसी वित्तीय बाधा के अपनी पढ़ाई जारी रखने में मदद करेगी और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का अवसर प्रदान करेगी।

एनटीपीसी ऊंचाहार की यह बालिका सशक्तिकरण योजना वास्तव में एक अनुकरणीय कदम है जो न केवल शिक्षा और कौशल विकास को बढ़ावा देता है बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों की बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास भी करता है। यह योजना समाज में समानता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। कम्प्यूटर शिक्षा, पेंटिंग, गायन, नृत्य, पर्सनेलिटी डेवलेपमेंट के तहत योगा, कराटे, अच्छी जीवन शैली अपनाना आदि सिखाया जाता है। जिसमे 90 प्रतिशत तक बैकवर्ड क्लास के बच्चे आते हैं। 2019 से शुरू हुए इस कार्यक्रम में अभी तक कुल 43 से अधिक बच्चियों का चयन हुआ है जिसे डीएवी स्कूल द्वारा निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जाती है।

Location : 

Published :