शिवभक्ति में डूबी रायबरेली! साडा सैदन से निकली भव्य कावड़ यात्रा, सुरक्षा और तैयारियों में कोई कमी नहीं

उत्तर प्रदेश सावन माह में भक्ति की गूंज के साथ रायबरेली जिले के सलोन विकासखंड के साडा सैदन गांव में शिवभक्तों ने भव्य कावड़ यात्रा निकाली। इस पावन अवसर पर भगवान शिव की झांकियों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयघोषों से वातावरण को शिवमय कर दिया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 20 July 2025, 7:10 PM IST
google-preferred

Raebareli: उत्तर प्रदेश सावन माह में भक्ति की गूंज के साथ रायबरेली जिले के सलोन विकासखंड के साडा सैदन गांव में शिवभक्तों ने भव्य कावड़ यात्रा निकाली। इस पावन अवसर पर भगवान शिव की झांकियों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने "बोल बम", "हर हर महादेव" के जयघोषों से वातावरण को शिवमय कर दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,   कांवड़ यात्रा साडा सैदन गांव से शुरू होकर मानिकपुर रोड होते हुए घुलशन नाथ मंदिर तक निकाली गई। यात्रा में भाग लेने के लिए क्षेत्र भर से श्रद्धालु जुटे और जगह-जगह भंडारे, जल सेवा और स्वागत द्वारों की व्यवस्था देखने को मिली। इस धार्मिक आयोजन में दूधनाथ अध्यक्ष, ग्राम प्रधान राज नारायण, पूर्व प्रधान संतोष कुमार, चंदभान वर्मा (अंश लाइट हाउस), बब्लू मुंबई वाले, गोलू साहू, लवकुश सभासद, लोहा, कुलदीप, अर्जुन मुंबई वाले, निखिल, विपिन और कमलेश जैसे प्रमुख लोग शामिल रहे, जिन्होंने आयोजन की सफलता में अहम भूमिका निभाई।

यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही। पुलिस और प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए। हर संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल तैनात था और ड्रोन कैमरों से निगरानी की जा रही थी। यात्रा मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों से अधिकारियों द्वारा पल-पल की मॉनिटरिंग की जा रही थी।

वहीं, यात्रा के मद्देनज़र प्रशासन ने लालगंज-फतेहपुर मार्ग पर मरम्मतीकरण कार्य युद्धस्तर पर शुरू करवा दिया है। बीते दिनों की बारिश ने सड़क की हालत खराब कर दी थी, जिससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन अब बोल्डर डालकर डामर बिछाने का कार्य तेजी से चल रहा है।

यात्रा मार्ग पर रोशनी की व्यवस्था भी की जा रही है। सड़कों के किनारे लाइट पोल लगाए जा रहे हैं, ताकि रात में भी यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके।

एसडीएम मिथिलेश कुमार त्रिपाठी ने जानकारी दी कि कांवड़ यात्रा को सफल और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार की छोटी से छोटी कमी को भी गंभीरता से लिया जा रहा है और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस आयोजन ने न केवल धार्मिक आस्था को मजबूती दी है बल्कि प्रशासनिक सतर्कता और सामुदायिक सहयोग की मिसाल भी पेश की है। भक्तों का उत्साह और प्रशासन की तत्परता मिलकर यह सुनिश्चित कर रही है कि सावन की इस पावन यात्रा में कोई बाधा न आए और हर शिवभक्त को सुरक्षित दर्शन का अवसर मिले।

Location : 

Published :