शिवभक्ति में डूबी रायबरेली! साडा सैदन से निकली भव्य कावड़ यात्रा, सुरक्षा और तैयारियों में कोई कमी नहीं
उत्तर प्रदेश सावन माह में भक्ति की गूंज के साथ रायबरेली जिले के सलोन विकासखंड के साडा सैदन गांव में शिवभक्तों ने भव्य कावड़ यात्रा निकाली। इस पावन अवसर पर भगवान शिव की झांकियों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने “बोल बम”, “हर हर महादेव” के जयघोषों से वातावरण को शिवमय कर दिया।