

रायबरेली में एक अक्टूबर को मृतका का शव घर की छत पर मिला था। प्राप्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस एवं फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Raebareli: रायबरेली में एक अक्टूबर को थाना लालगंज क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल में भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीओ लालगंज अमित सिंह ने बताया कि लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टटियापुर में महिला प्रमिला पत्नी बाबूलाल निवासिनी ग्राम टटियापुर थाना लालगंज जनपद की शिवम् पुत्र अमर बहादुर निवासी टटियापुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली, मनीष पुत्र रजऊ निवासी विक्रमपुर सतांव थाना गुरूबक्सगंज जनपद रायबरेली द्वारा आपसी रंजिश के कारण लाठी व कुल्हाड़ी से हत्या कर दी गई।
Video: रायबरेली में महिलाओं के लिए लर्निंग लाइसेंस शिविर, युवतियों ने दिखाया जबरदस्त उत्साह
मृतका का शव घर की छत पर मिला है। प्राप्त सूचना पर थाना लालगंज पुलिस एवं फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी हाउस भेजा गया। प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट व मृतका की माता से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मुकदमा अपराध संख्या 432/2025 धारा 103 (1) बीएनएस अभियोग पंजीकृत किया गया था।
रायबरेली में फिल्मी चोर की हुई एंट्री; चोर ने लिखकर किया एलान, 10 घरों में करेगा चोरी
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली संजीव कुमार सिन्हा व क्षेत्राधिकारी लालगंज अमित सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक लालगंज के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज 05 अक्टूबर 2025 को थाना लालगंज पुलिस टीम द्वारा नामजद अभियुक्तगण शिवम लोधी पुत्र अमरबहादुर, अमरबहादुर पुत्र दयाराम, गुड्डी पत्नी अमरबहादुर निवासीगण ग्राम टटियापुर थाना लालगंज जनपद रायबरेली, मनीष लोधी पुत्र रजऊ निवासी विक्रमपुर मजरे बरदर गुरुबक्शगंज जनपद रायबरेली तथा प्रकाश में आयी अभियुक्ता धुन्नी निवासिनी शंकरबक्श खेड़ा थाना खीरों जनपद रायबरेली को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।
सलोन इलाके में नौटंकी देखने आए तीन युवकों को चोर समझकर बर्बरतापूर्ण तरीके से पीटा गया। युवक खुद को निर्दोष बताते रहे, लेकिन हमलावर उन्हें लाठी-डंडे से पीटते रहे। पुलिस ने पांच हमलावरों को गिरफ्तार किया है। जौदहा गांव मेंं शुक्रवार रात नौटंकी कार्यक्रम था। पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले के जेवाई के सुरजीत, उमेश, मुकेश नौटंकी देखने आए थे। इस दौरान तीनों को चोर समझकर भीड़ ने बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।