हिंदी
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने त्रिलोचन सिंह छाबड़ा को जिलाध्यक्ष के पद से हटा दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
रायबरेली: जनपद के अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रमुख पदाधिकारीयों की एक बैठक गुरुवार देर शाम गांधी धर्मशाला में आयोजित की गई । जिसमें प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता, प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा एवं जिला संरक्षक संदीप जैन को अवगत कराया गया कि जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा के ऊपर लगे आरोपों को संज्ञान में लेते हुए समस्त पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जब तक प्रकरण का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक के लिए मंडल की छवि को बचाने के लिए जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा को दायित्व से मुक्त किया जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि नए जिला अध्यक्ष की घोषणा शीघ्र ही कर दी जाएगी। प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा ने कहा कि पुलिस में दर्ज मुकदमे एवं सोशल मीडिया में चल रहे आरोपों से हमारे मंडल का कोई लेना-देना नहीं है एवं यह छाबड़ा परिवार का व्यक्तिगत मामला है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार रायनी, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ,जिला कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता, विधिक सलाहकार दुर्गेश वर्मा, नगर कोषाध्यक्ष शकील अहमद, नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद, जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति व मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।
इससे पहले 19 जून को प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा के ऊपर लगे आरोपों को संज्ञान में लेते हुए बुलाई गई जिसमें उपस्थित समस्त पदाधिकारीयों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जब तक प्रकरण का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक के लिए और मंडल की छवि को बचाने के लिए जिला अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह छाबड़ा को दायित्व से मुक्त किया जाता है।
उपस्थित पदाधिकारी वरिष्ठ जिला महामंत्री संदीप शुक्ला, नगर युवा अध्यक्ष दिलदार रैनी, नगर अध्यक्ष केके गुप्ता ,जिला कोषाध्यक्ष चंद्रप्रकाश गुप्ता, जिला मंत्री शिखर श्रीवास्तव ,जिला उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, जिला महामंत्री प्रभाकर गुप्ता, विधिक सलाहकार दुर्गेश वर्मा, नगर कोषाध्यक्ष शकील भाई, नगर महामंत्री अब्दुल वाहिद, जिला युवा अध्यक्ष पंकज प्रजापति व मीडिया प्रभारी मुकेश अग्रवाल ने उपरोक्त निर्णय से प्रदेश युवा अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ,प्रदेश मंत्री सोनू वर्मा व जिला संरक्षक संदीप जैन को अवगत कराया।