ग्रेटर नोएडा पहुंचे सपा सांसद प्रो. रामगोपाल यादव: सैकड़ों लोगों को दिया सम्मान, बोले- “गुर्जर समाज में शिक्षा की लौ जल चुकी है”

समारोह में कुश्ती और कबड्डी के खिलाड़ियों, यूपी बोर्ड-सीबीएसई टॉपर्स, डॉक्टर्स, पत्रकारों और अन्य क्षेत्रों की उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं को मंच पर बुलाकर शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 28 July 2025, 9:07 AM IST
google-preferred

Greater Noida News: गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में आयोजित "प्रतिभा सम्मान समारोह" में क्षेत्र के कई क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली 200 से अधिक प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन चौधरी जतन सुखबीर प्रधान शिक्षा समिति द्वारा किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर राम गोपाल यादव रहे। समारोह में प्रोफेसर यादव ने न केवल प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। बल्कि गुर्जर समाज में शिक्षा और खेल के बढ़ते प्रभाव पर भी विस्तार से चर्चा की।

शिक्षा और खेल में बढ़ रही हिस्सेदारी

समारोह में कुश्ती और कबड्डी के खिलाड़ियों, यूपी बोर्ड-सीबीएसई टॉपर्स, डॉक्टर्स, पत्रकारों और अन्य क्षेत्रों की उपलब्धि प्राप्त प्रतिभाओं को मंच पर बुलाकर शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

"गुर्जर समाज में अब शिक्षा की लौ जल चुकी"

अपने संबोधन में प्रो. राम गोपाल यादव ने कहा, “गुर्जर समाज में अब शिक्षा की लौ जल चुकी है। समाज से ईश्वर नागर, दिनेश नागर जैसे जज और डॉक्टर, आईएएस, आईपीएस अधिकारी, साथ ही बबीता नागर और ज्योति भाटी जैसी अंतरराष्ट्रीय पहलवानों ने देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है।”

जतन भाटी को दी श्रद्धांजलि

समारोह के दौरान प्रो. यादव ने स्वर्गीय जतन भाटी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा, “जिस व्यक्ति को इतनी कम उम्र में भी समाज याद कर रहा है, वह उसकी काबिलियत और लोगों के दिलों में उसकी जगह को दर्शाता है।” उन्होंने डॉ. विकास प्रधान और उनकी टीम के सामाजिक योगदान की भी प्रशंसा की है।

अतुल प्रधान बोले- “जतन भाटी समाज के कोहिनूर थे”

कार्यक्रम में मौजूद सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा, “स्वर्गीय जतन भाटी समाज के कोहिनूर थे। उनका परिवार वर्षों से समाज सेवा में लगा है और आज डॉक्टर विकास प्रधान उसी मिशन को आगे बढ़ा रहे हैं।”

मंच पर दिखा सामाजिक एकता का संगम

इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग और समाजसेवी उपस्थित रहे। जिनमें राजे प्रधान, धीरज नागर, विनय तालान, सुखवीर प्रधान, बाबू प्रधान, नासिर प्रधान, सुबेराम भाटी, ज्ञानी चेयरमैन, गजब प्रधान, वेद प्रकाश प्रधान, सुधीर भाटी, इंदर प्रधान, लीला नागर, अनिल तालान, पवन खटाना, डॉक्टर आयुषी, सिंधु तेवतिया, शशि मावी, ब्रजेश भाटी, आलोक नागर, लौकेश भाटी, संजय कसाना, जगबीर नंबरदार और कृष्ण नागर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Location : 
  • Greater Noida

Published : 
  • 28 July 2025, 9:07 AM IST