Raebareli: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को लग रहा पलीता, जरूरतमदों को नहीं मिल रहे घर, जिम्मेदार कौन?

प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लगाया जा रहा पलीता,  पत्रों को नहीं उपलब्ध हुए अभी तक आवास। पढिये पूरी खबर

Raebareli: प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को बने 3 साल हो गए, लेकिन अभी भी पात्रों को घर नसीब नही हुआ है। इस आवास योजना अमल को मध्यम वर्ग के शहरियों के लिये सस्ते दामो पर घर की सुविधा मिले इसके लिये लाया गया था, लेकिन फंड की कमी से बुनियादी सुविधाओं के न मिलने से अभी तक यहां लोग नही रह रहे हैं।

हालत बेहद खस्ता

आपको बता दें कि सभी जिलों के जिला अधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि तत्काल इस योजना से लाभान्वित होने वाले परिवार को छत मुहैया कराई जाए, लेकिन रायबरेली के हालात अभी 3 साल पहले जैसे ही हैं। रायबरेली के बरखापुर में बने प्रधानमंत्री आवास की जहां विकास प्राधिकरण की बड़ी लापरवाही सामने है। तीन सालों से अधूरे पड़े यह तैयार आवास को अभी तक पत्रों को हैंडओवर नही किये जा सके। इसकी वजह है कि यहां आवागमन के लिए रोड तैयार नहीं।

जिला महिला अस्पताल पहुंचीं अपर्णा यादव, सीएम नीतीश और मंत्री संजय निषाद के खिलाफ बोल दी ये बड़ी बात

बिजली और पानी की व्यवस्था भी दुरस्त नहीं

इसके अलावा बिजली और पानी की व्यवस्था भी दुरस्त नहीं है। 3 सालों से अधूरे पड़े आवास के लिए पात्र परिवार अधिकारियों के कार्यालय की परिक्रमा करते हुए जरूर नजर आ रहे हैं। जब इस पूरे मामले पर एडीएम वित्तीय अमृता सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बजट का अभाव है। शासन को पत्र भेजा जा चुका है। बजट मिल जाने के बाद तत्काल लाभार्थियों को आवंटन कर दिया जाएगा।

देवरिया में पासपोर्ट सत्यापन में नहीं चलेगा खेल, पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने कसा शिकंजा

कौन देगा इन सवालों का जवाब

फिर भी सवाल यह उठता है कि आवंटन होने के बावजूद भी पात्र अपने आवास के लिए दर-दर भटक रहे है। रायबरेली शहर क्षेत्र के बरखा पुर गांव में शहरी गरीबों के लिए पीएम आवास बीते 3 सालों से अधूरे पड़े हैं। इन आवासों की जिम्मेदारी विकास प्राधिकरण को दी गई थी। अब 3 सालों में यह आवास जर्जर अवस्था में पहुंच रहे हैं। व्यवस्थाओं का जो झुंझुना का पिटारा सरकारी अमला बजा रहा है। उससे कहीं ना कहीं सरकार के खजाने पर चोट जरूर पहुंचती दिखाई दे रही। पहले यह आवास बनाने में करोड़ों रुपए की लागत लगी। अब उसकी मरम्मत के कार्य का खर्चा अलग होगा। यह लापरवाही नहीं तो और क्या है फिलहाल आप देखना यह होगा कि खबर प्रकाशित होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और नगर विकास मंत्री इस पर कितना गंभीर होते हैं और प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट पर कितना कार्य होता है यह देखने वाली बात होगी।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 17 December 2025, 7:06 PM IST