Pratapgarh News: बाइस कछुओं के साथ पकड़े गए आरोपी, जानें पूरा मामला

लालगंज कोतवाली पुलिस एवं वन प्रभाग की संयुक्त टीम को वन्य जीव जन्तु संरक्षण अभियान के तहत बंधक बनाये गये कछुओं को आजाद कराने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 29 June 2025, 5:47 PM IST
google-preferred

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर सामने आई है। यहां जिले के लालगंज कोतवाली पुलिस एवं वन प्रभाग की संयुक्त टीम को वन्य जीव जन्तु संरक्षण अभियान के तहत बंधक बनाये गये कछुओं को आजाद कराने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  पुलिस एवं वन प्रभाग की संयुक्त टीम को वन्य जीव जन्तु संरक्षण अभियान के तहत बंधक बनाये गये कछुओं को आजाद कराने में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। वहीं आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया।

बाइक सवार दो आरोपियों को संदिग्ध दशा में दबोचा

जानकारी के मुताबिक, लालगंज कोतवाल प्रदीप कुमार के निर्देश पर कोतवाली के दरोगा राजेश कुमार यादव फोर्स के साथ बीती शनिवार की रात गश्त पर निकले थे। मुखबिरी सूचना पर पुलिस टीम के साथ लालगंज वन विभाग की टीम भी सलेम भदारी महंगुआ तिराहे पर पहुंच गयी। पुलिस व वन विभाग की टीम ने बाइक सवार दो आरोपियों को संदिग्ध दशा में दबोच लिया। इनके पास से तलाशी लेने पर संरक्षित प्रजाति के बाइस कछुएं मिलने पर टीम भौचक रह गयी। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी लालगंज कोतवाली के भेभौरा निवासी आलोक भारती पुत्र रामसिंह तथा इसी गांव के कपिल भारती ने बताया कि हम लोग चोरी छिपे कछुओं को पकड़कर बेंच दिया करते हैं।

आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का केस

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, पुलिस ने बरामद कछुओं को टीम में शामिल वन विभाग के वन दरोगा रमेश कुमार व त्रिभुवननाथ तिवारी को सौंप दिया। वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्रा ने बताया कि कछुओं को संरक्षित किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम का केस दर्ज किया है। वहीं आरोपियों के पास से मिली बाइक पुलिस ने सीज कर दिया। आरोपियों को दोपहर बाद पुलिस ने जेल भेज दिया। जानकारी मिलने पर एएसपी पश्चिमी संजय राय व सीओ लालगंज आशुतोष मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और कछुओं की बरामदगी में सफलता को सराहा।

Business News: देसी डेयरी कंपनियों की बड़ी छलांग, जानिए किस कंपनी ने जीता करोड़ों उपभोक्ताओं का भरोसा

Electricity Rates in Haryana: एलटी-एसटी श्रेणी में बढ़े फिक्स चार्ज, सरकार ने 8 साल बाद दरों में किया बदलाव

 

Location : 

Published :