Business News: देसी डेयरी कंपनियों की बड़ी छलांग, जानिए किस कंपनी ने जीता करोड़ों उपभोक्ताओं का भरोसा

ब्रांड फाइनेंस इंडिया की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने एक बार फिर अपनी बढ़त कायम रखते हुए भारत का नंबर-1 फूड ब्रांड बनने का सम्मान हासिल किया है।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 29 June 2025, 5:14 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारत में खाने-पीने के ब्रांड्स की बात करें तो देश की सबसे बड़ी डेयरी कंपनी अमूल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह फूड सेक्टर में बेताज बादशाह है। ब्रांड फाइनेंस इंडिया द्वारा जारी की गई ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अमूल ने भारत का सबसे बड़ा फूड ब्रांड बनने का गौरव हासिल किया है और यह लगातार अपनी बढ़त बनाए हुए है। रिपोर्ट में उल्लेख किया गया है कि अमूल की ब्रांड वैल्यू 4.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच चुकी है, जो उसकी जबरदस्त सफलता का प्रमाण है।

मदर डेयरी का शानदार प्रदर्शन

रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली-एनसीआर की मदर डेयरी ने भारत के नंबर-2 फूड ब्रांड के रूप में अपनी जगह बनाई है। मदर डेयरी की ब्रांड वैल्यू 1.15 बिलियन डॉलर रही है। इसके अलावा ब्रिटानिया तीसरे, नंदिनी चौथे और डाबर पांचवे स्थान पर रहे हैं। यह दिखाता है कि भारतीय फूड ब्रांड्स की लोकप्रियता और बाजार में उनका दबदबा बढ़ रहा है।

जयन मेहता का बयान

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) के एमडी जयन मेहता ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह सफलता देशभर के लाखों किसानों की मेहनत, उपभोक्ताओं के भरोसे और हमारे ब्रांड के निरंतर प्रयासों का नतीजा है। उन्होंने बताया कि अमूल केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लगातार विस्तार कर रहा है। उनका कहना था, “अमूल भारतीय परिवारों का भरोसा जीतने में सफल रहा है, और यह हमारे लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।”

मदर डेयरी की ब्रांड रैंकिंग में सुधार

मदर डेयरी के एमडी मनीष बंदलिश ने भी अपनी कंपनी की सफलता पर प्रतिक्रिया दी और कहा, "मदर डेयरी की ब्रांड रैंकिंग में सुधार हमारे उपभोक्ताओं, किसानों, भागीदारों और कर्मचारियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है।" उन्होंने यह भी बताया कि मदर डेयरी का टर्नओवर 2024-25 में 17,500 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जो पिछले साल की तुलना में 16 फीसदी ज्यादा है।

अमूल के दूध उत्पादन की अद्भुत क्षमता

अमूल न केवल भारत, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी किसान-स्वामित्व वाली डेयरी कंपनी बन चुकी है, जिसमें करीब 36 लाख किसान जुड़े हुए हैं। अमूल प्रतिदिन 3.2 करोड़ लीटर दूध इकट्ठा करता है और 24 अरब से ज्यादा अमूल प्रोडक्ट्स बेचता है। यह आंकड़े न केवल अमूल की ताकत को दर्शाते हैं, बल्कि उसकी सफलता के कई आयाम भी प्रस्तुत करते हैं।

ऑपरेशन फ्लड और मदर डेयरी का योगदान

मदर डेयरी की स्थापना ऑपरेशन फ्लड योजना के तहत हुई थी, जो भारत में डेयरी उत्पादों की उपलब्धता बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई थी। यह योजना आज भी सफलतापूर्वक जारी है, और मदर डेयरी दूध, तेल, फल-सब्जी समेत कई उत्पादों की आपूर्ति करती है। दोनों कंपनियां अमूल और मदर डेयरी भारतीय उपभोक्ताओं के लिए भरोसे का प्रतीक बन चुकी हैं।

Location : 

Published : 

No related posts found.