ब्लॉक परिसर में प्रधानों का हल्ला बोल! भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी पर लामबंद हुए जनप्रतिनिधि

जनपद के पनियरा ब्लॉक में कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के खिलाफ ग्राम प्रधानों ने आवाज बुलंद कर दी है। प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि ने सभी प्रधानों से 13 सितंबर को ब्लॉक परिसर में एकजुट होकर बैठक में शामिल होने की अपील की है। आरोप है कि बिना कमीशन दिए न तो कोई फाइल पास होती है और न ही भुगतान। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Maharajganj: पनियरा विकासखंड में शुक्रवार को भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का मुद्दा गरमा गया। प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश सिंह ने ब्लॉक परिसर में बैठक बुलाते हुए सभी ग्राम प्रधानों से एकजुट होकर आने की अपील की। बैठक का मुख्य एजेंडा ब्लॉक में व्याप्त भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी है, जिसके चलते ग्राम पंचायतों के विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्रधानों का कहना है कि ब्लॉक में बिना कमीशन दिए कोई भी फाइल इधर-उधर नहीं होती और न ही भुगतान जारी होता है। यह स्थिति ग्रामीणों के हितों और सरकारी योजनाओं दोनों के लिए नुकसानदायक है। आरोप यह भी है कि योगी आदित्यनाथ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को यहां के अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं।

प्रधान संघ प्रतिनिधि ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि सभी प्रधान मिलकर इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ खड़े हों। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।

ग्राम प्रधानों के इस कदम से ब्लॉक परिसर में हलचल तेज हो गई है। 13 सितंबर को होने वाली बैठक में क्या रणनीति तय होगी, इस पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक से भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा हो सकता है।

Location :