

आगरा पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट
बदमाश को पुलिस ने मारी गोली
आगरा: शुक्रवार सुबह आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में पुलिस और एक वांछित बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ देवरी से रोहता रोड के बीच उस समय हुई, जब पुलिस को सूचना मिली कि एक वांछित अपराधी इस क्षेत्र में मौजूद है। सूचना मिलते ही ताजगंज थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जैसे ही पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को रोकने की कोशिश की, उसने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे तुरंत एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश मांगेलाल पुत्र ऐदल सिंह निवासी कोलक्खा है। उसके खिलाफ कई थानों में कुल 28 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और अन्य गंभीर धाराएं शामिल हैं।
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक छीना गया मोबाइल फोन और कुछ नकदी बरामद की है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि हाल ही में हुई किसी वारदात में उसका हाथ था या नहीं। इस पूरी कार्रवाई पर ताज सुरक्षा क्षेत्र के एसीपी अरीब अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को विश्वसनीय सूचना मिली थी कि एक वांछित अपराधी क्षेत्र में छिपा हुआ है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उसने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में उसे पकड़ लिया गया है। क्षेत्र में शांति बनी हुई है।