शादी के बीच होटल में हुई पुलिस की एंट्री, सामने आया ऐसा राज जिसे कोई नहीं जानता था

जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक होटल में चल रहे अंतरधार्मिक विवाह को रोकने के लिए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। होटल में एक बालिग मुस्लिम युवक और हिंदू युवती अपने परिजनों की सहमति से शादी कर रहे थे।

Raebareli: जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक होटल में चल रहे अंतरधार्मिक विवाह को रोकने के लिए हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता पहुंच गए। होटल में एक बालिग मुस्लिम युवक और हिंदू युवती अपने परिजनों की सहमति से शादी कर रहे थे, लेकिन मामला खुलते ही विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और करणी सेना के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।

युवती के चाचा की आपत्ति से भड़का विवाद

मामला डिडौली स्थित एक होटल का है, जहां महाराजगंज कोतवाली के कैर गांव की रहने वाली सपना यादव बिहार निवासी जलालुद्दीन से विवाह कर रही थीं। दोनों परिवारों की सहमति से शादी की तैयारियां की जा रही थीं, लेकिन युवती के चाचा इस विवाह के खिलाफ थे।

Raebareli: राजकीय हाई स्कूल जनई में लगा करियर मार्गदर्शन मेला, विशेषज्ञों ने बताए उज्जवल भविष्य के गुर

चाचा ने 12 नवंबर को महाराजगंज कोतवाली में अपनी भतीजी, भाई, भाभी और मुस्लिम युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि यह विवाह अनुचित है और परिवार पर दबाव बनाया जा रहा है। इसी आपत्ति के चलते परिवार के भीतर मतभेद शुरू हो गए।

हिन्दू संगठनों ने होटल पहुंचकर किया विरोध

शादी की जानकारी जैसे ही हिंदू संगठनों को मिली, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और करणी सेना के कई पदाधिकारी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने होटल में हंगामा किया और विवाह रुकवाने की कोशिश की।
स्थिति तनावपूर्ण होती देख लोगों की भीड़ जमा होने लगी और माहौल बिगड़ने की आशंका बढ़ गई। सूचना मिलने पर हरचंदपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया।

Raebareli News: रायबरेली में कंडक्टर के पैसे लेकर भागा; चोर ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

हंगामा बढ़ा तो होटल में बंद कर दी गई लाइट

जब विवाद बढ़ने लगा, तो होटल संचालक ने किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शादी समारोह की बिजली बंद कर दी। अंधेरा होते ही शादी की सभी रस्में रुक गईं। होटल प्रबंधन ने दोनों पक्षों से अनुरोध किया कि वे होटल खाली कर दें।

इसके बाद युवक-युवती और उनके परिजन बिना विवाह संपन्न किए होटल से चले गए। भीड़ भी धीरे-धीरे हटने लगी और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

मामले पर पुलिस ने स्पष्ट किया कि सपना यादव और जलालुद्दीन दोनों बालिग हैं और कानूनन अपनी मर्जी से शादी करने के लिए स्वतंत्र हैं। पुलिस ने बताया कि किसी प्रकार का जबरदस्ती या दबाव सामने नहीं आया है।

Raebareli News: लालगंज में देर रात मुठभेड़, गोली लगने के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

हालांकि, युवती के चाचा द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर और सामाजिक विरोध के कारण मामला संवेदनशील हो गया है, जिसके चलते पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

अंतरधार्मिक विवाह को लेकर पैदा हुए इस विवाद ने एक बार फिर समाज में मतभेद और हस्तक्षेप के मुद्दों को उजागर कर दिया है। अब सभी की नजरें इस पर टिकी हैं कि युवक-युवती आगे क्या कदम उठाते हैं।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 16 November 2025, 2:48 PM IST