हिंदी
बिहार में हार के बाद लालू परिवार में तीखा विवाद सामने आया है। तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के बीच बड़ी बहस हुई, जिसके बाद रोहिणी ने घर छोड़ दिया। रोहिणी ने तेजस्वी पर अपमान का आरोप लगाते हुए कहा- “मेरी बद्दुआ लगेगी।”
तेजस्वी-रोहिणी में तीखी तकरार
Patna: बिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन सबसे बड़ा झटका लालू परिवार के भीतर बढ़ते तनाव के रूप में सामने आ रहा है। RJD की करारी पराजय के तुरंत बाद घर के भीतर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए, जिसका नतीजा तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्य के बीच तीखी तकरार के रूप में सामने आया।
सूत्रों के अनुसार बिहार चुनाव परिणामों के बाद लालू परिवार में माहौल पहले से ही तनावपूर्ण था। पार्टी की हार को लेकर अंदर ही अंदर आरोपों का दौर चल रहा था, लेकिन शुक्रवार को यह तनाव खुलकर फूट पड़ा। सूत्र बताते हैं कि गरमागरम बहस के दौरान तेजस्वी यादव ने हार की जिम्मेदारी रोहिणी पर डाल दी, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। रोहिणी चुनाव प्रचार के लिए सिंगापुर से पटना आई थीं, लेकिन उन्हें बहुत कम जगहों पर बुलाया गया। सारण में भी उनकी मौजूदगी केवल अखिलेश यादव की रैली के दौरान सीमित कर दी गई।
राजद में घमासान! रोहिणी आचार्य ने परिवार पर लगाया बड़ा आरोप, लालू की बेटी के पोस्ट से मचा भूचाल
बहस के दौरान तेजस्वी ने रोहिणी से कटाक्ष करते हुए कहा कि तुम तो बहुत खुश हो रही होगी, जो तुम चाहती थी वो हो गया। इस पर रोहिणी भड़क उठीं और तीखे शब्दों में बोले कि जिस तरह तुम घर की बेटी का अपमान कर रहे हो, तुम्हें मेरी बद्दुआ लगेगी। अभी और देखना… मेरी बद्दुआ लगेगी तुम्हें।
विवाद इतना बढ़ गया कि शनिवार देर रात रोहिणी रोते हुए राबड़ी आवास छोड़कर एयरपोर्ट पहुंच गईं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। इन्होंने ही मुझे परिवार से निकाला है। दुनिया सवाल कर रही है कि पार्टी का ये हाल क्यों हुआ, लेकिन जिम्मेदारी लेने को कोई तैयार नहीं।
परिवारिक सूत्र बताते हैं कि तेजस्वी और रोहिणी की तीखी बहस के दौरान लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, रेचल और परिवार की सभी बहनें मौजूद थीं। माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि जब रोहिणी घर छोड़ने लगीं, तो लालू और राबड़ी दोनों भावुक हो गए। बहनों का झुकाव भी पूरी तरह रोहिणी के पक्ष में था, जिससे साफ दिखता है कि परिवार के भीतर इस मुद्दे पर गहरी दरार बन चुकी है।
बिहार चुनाव के बाद लालू परिवार में घमासान, रोहिणी आचार्य ने छोड़ी राजनीति; परिवार से तोड़ा नाता
रोहिणी ने पूरे विवाद के पीछे तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज का हाथ बताया। उन्होंने कहा कि ये सवाल अब तेजस्वी से पूछिए। सवाल पूछोगे तो गाली दी जाएगी, चप्पल से मारा जाएगा। उनके इस बयान ने पुराने घाव भी ताजा कर दिए, क्योंकि तेज प्रताप यादव भी पहले इन ही लोगों पर परिवार में दरार डालने का आरोप लगा चुके हैं।
लालू परिवार में कलह कोई नई बात नहीं है। इसी वर्ष 25 मई को लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया था। तब तेज प्रताप ने भी इसका ठीकरा संजय यादव पर फोड़ा था। हालांकि बाद में मामला सुलझा लिया गया, लेकिन अब तेजस्वी–रोहिणी विवाद ने परिवार की अंदरूनी खाई को फिर से उजागर कर दिया है।