‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में लौट आया मिहिर, तुलसी संग रिश्ते में दिखी नई शुरुआत, क्या परी रचेगी फिर कोई साजिश

स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में मिहिर की वापसी से जहां तुलसी की जिंदगी में उम्मीद की किरण जगी है, वहीं परी लगातार उनके बीच दरार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। क्या फिर एक हो पाएंगे मिहिर और तुलसी?

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 8 October 2025, 2:06 PM IST
google-preferred

Mumbai: स्टार प्लस के लोकप्रिय डेली सोप ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ मिहिर की घर वापसी ने परिवार में नई उम्मीदें जगा दी हैं, वहीं दूसरी ओर परी की चालें तुलसी और मिहिर के बीच दूरी बढ़ाने की कोशिश में जुटी हैं।

मिहिर की वापसी से घर में लौटी रौनक

लंबे समय बाद मिहिर के घर लौटने से तुलसी समेत पूरा परिवार भावुक है। शो में दिखाया गया है कि मिहिर और तुलसी के रिश्ते में आई दरार अब धीरे-धीरे खत्म होती दिख रही है। दोनों की बातचीत फिर से शुरू हो रही है, हालांकि परी को ये बात बिल्कुल पसंद नहीं।

मिहिर को मिलेगा अवॉर्ड

मिहिर को एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया जाना है, जिसे लेकर घर में उत्सव का माहौल है। शोभा, जो हमेशा से तुलसी और मिहिर को एक साथ देखना चाहती थी, अब खुलकर दोनों को करीब लाने में लगी है। मिहिर शोभा के जरिए तुलसी को यह संदेश देता है कि वह ब्लैक सूट पहन रहा है, ताकि तुलसी भी ब्लैक साड़ी पहनकर उसके साथ चल सके।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: स्मृति ईरानी की दमदार वापसी, बनीं टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्री, इस एक्टर्स को छोड़ा पीछे

रणविजय से मिलन की योजना

जहां मिहिर और तुलसी के रिश्ते में मिठास लौट रही है, वहीं परी इसे तोड़ने के लिए रणविजय के साथ कोई गहरी साजिश रच रही है। नोयोना ने मिहिर को मना लिया है कि वह रणविजय से परी के रिश्ते के बारे में मिलने के लिए तैयार हो जाए, जबकि तुलसी इस रिश्ते के सख्त खिलाफ है। बावजूद इसके मिहिर तुलसी की बात को नजरअंदाज कर देता है।

परी के इरादों पर ऋतिक ने फेरा पानी

जब परी मिहिर को भड़काने की कोशिश करती है कि तुलसी को साथ न ले जाए, तभी ऋतिक बीच में आता है और कहता है कि “मम्मी पापा के साथ जाएंगे।” मिहिर भी अपने बेटे की बात मान जाता है, जिससे परी का प्लान असफल हो जाता है।

क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2: परिधि की सच्चाई से हिलेगा परिवार, नॉयना का षड्यंत्र बढ़ाएगा तनाव

वृंदा बनी मिताली का निशाना

दूसरी ओर, ऑफिस में मिताली ने वृंदा का मजाक उड़ाया, जिससे वृंदा आहत होती है। वहीं, अंगद को वृंदा की चिंता सता रही है। उसे लगता है कि वृंदा का सुहास से शादी करना सही नहीं है। वह किसी भी तरह इस रिश्ते को रोकना चाहता है।

Location : 
  • Mumbai

Published : 
  • 8 October 2025, 2:06 PM IST

Advertisement
Advertisement