

अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में 13 वर्षीय छात्रा से दुष्कर्म के मामले में विशेष POCSO कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कठोर सजा और 20,000 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। यह मामला जुलाई 2023 का है। कोर्ट ने साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को दोषी करार दिया।
Aligarh: अलीगढ़ जिले के इगलास क्षेत्र में 21 जुलाई 2023 को 13 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था। छात्रा आठवीं कक्षा की छात्रा थी, जो स्कूल से लौटते समय आरोपी की चपेट में आई। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
लगभग एक साल तक चले इस मामले की सुनवाई के दौरान विशेष POCSO कोर्ट ने सभी साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर आरोपी को दोषी पाया। कोर्ट ने आरोपी को 20 साल की कठोर कैद और 20,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। अदालत ने यह भी कहा कि जुर्माने की राशि पीड़िता के परिवार को मुआवजे के रूप में दी जाएगी।
सरकारी वकील ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट और गवाहों के बयान इस केस में निर्णायक साबित हुए। अदालत ने माना कि आरोपी ने नाबालिग छात्रा के साथ घिनौना अपराध किया है, जिसके लिए किसी तरह की नरमी नहीं बरती जा सकती।