रायबरेली में शुरू हुई प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट, प्रदूषण मुक्त शहर की ओर कदम, बढ़ेगा रोजगार

रायबरेली में स्वच्छ भारत मिशन टू के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज विभाग स्वच्छता के साथ कमाई का ज़रिया भी बनाएगा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

रायबरेली। रायबरेली में स्वच्छ भारत मिशन टू के तहत ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत राज विभाग स्वच्छता के साथ कमाई का ज़रिया भी बनाएगा। यहां ग्रामीण क्षेत्रों के कचरे से प्लास्टिक निकाल कर उसे रिसाईकिल किया जायेगा। इस प्लास्टिक को बेचकर जहाँ पंचायतों की आय बढ़ेगी वहीं समूहों के माध्यम से ग्रामीणों को रोज़गार भी मिलेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पंचायत राज अधिकारी सोम्यशील सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली में महाराजगंज और शिवगढ़ ब्लॉक में 16- 16 लाख की लागत से दो प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेन्ट यूनिट लगाई गई हैं। इन यूनिट में गाँव भर से उठाये गए कचरे में से प्लास्टिक छाटकर उसे रिसाईकिल किया जायेगा। यही रिसाईकिल प्लास्टिक बाजार में बेचकर इससे हुई आय को ग्राम पंचायत विकास कार्यों में इस्तेमाल करेगा। फिलहाल यह दोनों यूनिटें बिजली कनेक्शन न हो पाने की वजह से ठप्प हैं। डीपीआरओ सौम्यशील सिंह का कहना है कि बिजली कनेक्शन के लिए एस्टीमेट निदेशालय को भेजा गया है। जल्द ही ऐपरूवल मिल जाने पर यहां कनेक्शन कराया जायेगा। इस बीच प्रधानों से कहा गया है कि वह जनरेटर के माध्यम से मशीनों को चलाकर रिसाईकिल करते रहें। आगामी 5 जून पर्यावरण दिवस से अभियान चलाकर इन यूनिटों को गति देने का कार्यक्रम बनाया गया है।

सोम्यशील सिंह ने कहा कि वेस्ट प्लास्टिक पर्यावरण के लिए खतरनाक तो है ही इसका बायोडिग्रेडेशन नहीं होता। स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अंतर्गत प्लास्टिक बैंक की स्थापना कराई गई थी। यहाँ पर जितना भी प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा होता है उसका प्लास्टिक इकट्ठा करके स्वच्छ भारत अभियान के तहत 16 -16 लाख दो प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट की स्थापना की गई थी। जिसमें की विभिन्न मशीनों की सहायता से प्लास्टिक को व्यवसायिक रूप में परिवर्तन किया जाता है ।जिसमें ग्रामीण स्तर पर आय अर्जित होती है। उन्होंने कहा कि यह यूनिट्स को लगे एक वर्ष हो गया है लेकिन इनमें जो मशीन लगी हुई हैं उनके लिए हमें थ्री फेस का पावर बैकअप चाहिए। उसके लिए बिजली विभाग को लिख दिया गया है। बिजली विभाग ने अपना एस्टीमेट दे दिया है। हमने भी उसे आगे बढ़ा दिया है ।जैसे ही निदेशालय से इसके लिये धनराशि प्राप्त होती है यह यूनिट काम करना शुरू कर देगी। अभी जिलाधिकारी द्वारा यह आह्वान किया गया है कि जिला रायबरेली को प्लास्टिक मुक्त बनाना है। प्रधानों के माध्यम से उन्हें मोटिवेट करके जनरेटर आदि चला करके इसे चलाया जाएगा। लेकिन प्लास्टिक की रिसाइक्लिंग का काम हम जून माह में करेंगे।

इस कार्य से स्थानीय स्तर पर जो कूड़ा गाड़ी चल रही है उनको चलने वाले और कूड़ा गाड़ी से जो कचरा पहुंच रहा है हमारे केंद्र पर उसमे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं लगी हैं और साथ ही उन प्लास्टिक को लेकर जो प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के व्यक्ति, जब निस्तारण करने वाले और बिक्री करने वाले को रोजगार भी प्राप्त होगा।

Location : 
  • Raebareli

Published : 
  • 29 May 2025, 2:23 PM IST