सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो, महिला पहुंची पोस्टमार्टम हाउस, मची चीख पुकार

सोशल मीडिया पर अज्ञात शव की फोटो वायरल होने पर मंगलवार को बड़ा गांव निवासी महिला नन्हीं देवी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और व्यक्ति के शरीर के कपड़े व निशान देख चीख चीख कर रोने लगी, महिला ने पहचान करते हुए बताया कि मेरे पति बऊवन पुत्र बनवारी लाल हैं।

Post Published By: मोहित बाथम
Updated : 22 July 2025, 4:09 PM IST
google-preferred

Kanpur: कानपुर देहात में बीते रविवार को रिंद नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव देख इलाके में सनसनी मच गई थी, इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के शव को कब्जे में शिनाख्त करने के तमाम प्रयास किए मगर शव शिनाख्त नहीं हो सकी थी, इसके बाद पुलिस ने अज्ञात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दरअसल जिले के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कपराहट गांव के निकट से गुजरी रिंद नदी में एक अज्ञात शव मिला था। जहां सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने अज्ञात शव की जांच पड़ताल कर शव को मोर्चरी में भिजवाया था। वहीं अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए कानपुर देहात पुलिस ने सोशल मीडिया का सहारा लिया, इसके अलावा रसूलाबाद कोतवाली पुलिस ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि इस अज्ञात व्यक्ति के शव को पहचान करने में पुलिस की मदद करें।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सोशल मीडिया पर अज्ञात शव की फोटो वायरल होने पर मंगलवार को बड़ा गांव निवासी महिला नन्हीं देवी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और व्यक्ति के शरीर के कपड़े व निशान देख चीख चीख कर रोने लगी, महिला ने पहचान करते हुए बताया कि मेरे पति बऊवन पुत्र बनवारी लाल हैं। इस घटना की खबर मृतक के गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में मातम सा छा गया, महिला नन्ही देवी ने पुलिस को बताया वह अक्सर बिना बताए घर से चले जाते थे। वह 9 दिन से घर से गायब थे, कहिंजरी चौकी प्रभारी योगेंद्र शर्मा ने बताया मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी मृतक के परिजनों की ओर से कोई भी तहरीर नहीं दी गई है।

 

Location : 
  • kanpur

Published : 
  • 22 July 2025, 4:09 PM IST