सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो, महिला पहुंची पोस्टमार्टम हाउस, मची चीख पुकार
सोशल मीडिया पर अज्ञात शव की फोटो वायरल होने पर मंगलवार को बड़ा गांव निवासी महिला नन्हीं देवी पोस्टमार्टम हाउस पहुंची और व्यक्ति के शरीर के कपड़े व निशान देख चीख चीख कर रोने लगी, महिला ने पहचान करते हुए बताया कि मेरे पति बऊवन पुत्र बनवारी लाल हैं।