हिंदी
सिख धर्म के दसवें गुरु गोबिंद सिंह के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Balrampur: सिख धर्म के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के अद्वितीय बलिदान की स्मृति में वीर बाल दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रभात फेरी, प्रदर्शनी एवं संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पयागपुर विधायक सुभाष त्रिपाठी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने कहा कि साहिबजादों ने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया, लेकिन मुगल शासक की प्रताड़ना के सामने झुकना स्वीकार नहीं किया। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस भारत की आत्मा और गौरव का प्रतीक है तथा देश के युवाओं को साहिबजादों के जीवन, त्याग और बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए।
बलरामपुर में बैंक घोटाला, फर्जी दस्तावेजों से लाखों की हेराफेरी, मैनेजर गिरफ्तार
कार्यक्रम में सरदार स्वर्ण सिंह ने कहा कि नवाब वज़ीर खान द्वारा साहिबजादों पर अत्याचार किए गए, लेकिन उन्होंने अपनी आस्था और सत्य के मार्ग को नहीं छोड़ा। उन्होंने माता गुजरी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने ऐसे वीर बालकों को संस्कार दिए, जिन्होंने इतिहास में अमिट स्थान बनाया।
एमएलके पीजी कॉलेज के रसायन विभाग के प्रवक्ता सुनील मिश्रा ने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने धर्म और देश की रक्षा के लिए अपने चारों साहिबजादों का बलिदान दिया, इसी कारण उन्हें ‘सरवंश दानी’ कहा जाता है। सदर विधायक पलटू राम और तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने भी अपने विचार रखते हुए युवाओं से साहिबजादों के आदर्शों को आत्मसात करने का आह्वान किया।
Uttar Pradesh: बलरामपुर में तेंदुए के हमले से युवती की मौत, क्षेत्र में दहशत
कार्यक्रम के समापन पर जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने वीर साहिबजादों को नमन करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2022 से वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दी गई है। उन्होंने आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों, वक्ताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।