कानपुर देहात में मालगाड़ी की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, से परिवार में कोहराम मच गया

डीएफसीसी रेल लाइन पर एक दुखद हादसा हो गया और इसकी सूचना ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों ने न्यू कंचौसी स्टेशन पर दी गई। स्टेशन मास्टर ने थाना पुलिस को मेमो भेज कर हादसे की सूचना दी। झींझक चौकी पुलिस रेल लाइन पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 2 August 2025, 12:07 PM IST
google-preferred

Kanpur Dehat: कानपुर देहात में डीएफसीसी रेल लाइन पर एक दुखद हादसा हो गया और इसकी सूचना ट्रैक पर पेट्रोलिंग कर रहे कर्मचारियों ने न्यू कंचौसी स्टेशन पर दी गई। स्टेशन मास्टर ने थाना पुलिस को मेमो भेज कर हादसे की सूचना दी। वहीं पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिया।

जिले के मंगलपुर थाना इलाके से गुजरी डीएफसीसी रेल लाइन पर एक युवक का शव पड़ा देख सूचना स्टेशन मास्टर के जरिए मंगलपुर थाना पुलिस को मेमो भेज कर दी गई। झींझक चौकी पुलिस रेल लाइन पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिया।

पुलिस को मिला आधार कार्ड और मोबाइल 

रेलवे ट्रैक पर पुलिस को मिले शव की तलाशी लेने पर एक आधार कार्ड और मोबाइल बरामद हुआ जिसके जरिए पुलिस ने मृतक पहचान करने के लिए डेरापुर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव में संपर्क किया, पुलिस जांच में मृतक के भाई तरुण ने शव को देखते ही अपने भाई 19 वर्षीय धर्मवीर के रूप में पहचान की। इस दुखद हादसे की जानकारी परिवार के लोगों को होते ही कोहराम मच गया।

दरअसल डेरापुर कोतवाली क्षेत्र के नोनारी गांव निवासी मृतक धर्मवीर अपनी बहन साधना के यहां इटावा जाने के लिए घर से निकला था और झींझक रेलवे स्टेशन पहुंचा जहां न्यू भाऊपुर से खुर्जा जाने वाली डीएफसीसी रेलवे लाइन पार करते समय वह मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा खंभा नंबर 551/07 के पास हुआ है।

सूचना मिलते ही झींझक क़स्बा चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ करते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बेटे धर्मवीर की मौत से उसकी मां राम देवी बदहवास होकर जमीन पर गईं। भाई अरुण कुमार, तरुण कुमार, संजू और बहनें उपासना व बबली का रो-रोकर बुरा हाल है।

Location :