

PCS अफसर स्वाति गुप्ता का फेसबुक लाइव हुआ वायरल। अफसर ने कहा, “जिसको मुझसे मिलना है, वह 30 दिन तक मेरी पोस्ट को शेयर करे। इसके बाद मैं उसके साथ फोटो पोस्ट करूंगी।” अब यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
PCS अफसर स्वाति गुप्ता
Lucknow: उत्तर प्रदेश की PCS अफसर स्वाति गुप्ता एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस बार वजह बना है उनका फेसबुक लाइव। जिसमें उन्होंने बेहद अनोखा और चर्चित बयान दिया। उन्होंने अपने लाइव में कहा, "जिसको मुझसे मिलना है, वह 30 दिन तक मेरी पोस्ट को शेयर करे। इसके बाद मैं उसके साथ फोटो पोस्ट करूंगी।"
PCS अफसर का यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जहां एक ओर कुछ लोग इसे एक अफसर की व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता मान रहे हैं। वहीं कई यूजर्स ने इसे सरकारी सेवा में आचार संहिता के खिलाफ बताया है।
हापुड़ में सनसनीखेज मामला: रात में अकेले कर रहा था ड्यूटी, सुबह दूसरे कर्मचारियों को मिली लाश
फेसबुक लाइव में क्या कहा स्वाति गुप्ता ने?
रविवार सुबह फेसबुक लाइव में स्वाति गुप्ता ने कहा कि वह जिन लोगों से मिलती हैं, उनके साथ की तस्वीरें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनके सौंदर्य का राज उनके माता-पिता हैं और खासकर उनके पिता जिनके बारे में उन्होंने कहा, "मेरे पापा ज्यादा सुंदर हैं। अपनी जवानी के दिनों में वह बहुत गोरे, लंबे-चौड़े और आकर्षक थे।"
इस दौरान उन्होंने अपने 28 हजार फेसबुक और 2.5 लाख इंस्टाग्राम फॉलोअर्स का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें फॉलो करना और उनकी पोस्ट शेयर करना ही उनके साथ जुड़ने का एक तरीका है।
यूजर्स ने उठाए प्रोफेशनल एथिक्स पर सवाल
सोशल मीडिया पर उनके इस बयान को लेकर बहस छिड़ गई है। कई लोगों ने कमेंट कर लिखा कि एक सरकारी अधिकारी के लिए इस तरह का पब्लिक इंटरेक्शन "प्रोफेशनल एथिक्स" के खिलाफ है। एक यूजर ने लिखा, "आप एक प्रशासनिक पद पर हैं, आपसे यह उम्मीद नहीं की जाती कि आप अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए शर्तें रखें।" हालांकि स्वाति गुप्ता ने इन आलोचनाओं पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
हापुड़ में सनसनीखेज मामला: रात में अकेले कर रहा था ड्यूटी, सुबह दूसरे कर्मचारियों को मिली लाश
कौन हैं स्वाति गुप्ता?
स्वाति गुप्ता वर्तमान में पंचायती राज विभाग में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर हैं। उनका कार्यक्षेत्र पंचायत बजट, खर्च और निर्माण कार्यों की निगरानी से जुड़ा हुआ है। स्वाति न केवल एक कामयाब PCS अधिकारी हैं, बल्कि उन्होंने UPSC मेन्स तक भी का सफर तय किया है।
प्रियंका चोपड़ा और बीके शिवानी को मानती हैं आदर्श
स्वाति गुप्ता खुद को प्रेरणादायक व्यक्तित्व मानती हैं और कई बार कह चुकी हैं कि वे अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी से बेहद प्रभावित हैं।