हापुड़ में सनसनीखेज मामला: रात में अकेले कर रहा था ड्यूटी, सुबह दूसरे कर्मचारियों को मिली लाश

हापुड़ के ओमप्रकाश लंबे समय से नौकरी कर रहे थे। रोज की तरह वह रविवार रात को ड्यूटी पर आए थे। लेकिन सोमवार की सुबह तक उनकी मौत हो चुकी थी।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 22 September 2025, 2:13 PM IST
google-preferred

Hapur: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सोमवार सुबह एक कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों ने फैक्ट्री गेट बंद पाया और अंदर झांकने पर वहां 75 वर्षीय चौकीदार ओमप्रकाश का शव जमीन पर पड़ा देखा। यह घटना बुलंदशहर रोड स्थित एक रेगुलेटर फैक्ट्री की है, जहां ओमप्रकाश रात की ड्यूटी पर तैनात थे। उनकी मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

ओमप्रकाश मोहल्ला शिवगढ़ी के रहने वाले थे और लंबे समय से इस कंपनी में चौकीदारी कर रहे थे। रोज की तरह वे रविवार रात को ड्यूटी पर आए थे। लेकिन जब सोमवार सुबह कंपनी के कर्मचारी पहुंचे तो मुख्य गेट बंद मिला। गेट न खुलने पर उन्हें कुछ संदेह हुआ। जब उन्होंने फैक्ट्री के अंदर झांककर देखा तो ओमप्रकाश बेसुध हालत में जमीन पर पड़े मिले।

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने किया निरीक्षण

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों की सूचना पर सीओ सिटी वरुण मिश्रा, थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट और जदीद चौकी प्रभारी प्रवीन चौधरी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्र किए।

प्रारंभिक जांच में शव पर किसी तरह की बाहरी चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए हैं, जिससे पुलिस इसे प्राकृतिक कारणों से मौत, विशेषकर हृदयाघात (Heart Attack) मान रही है। हालांकि, किसी भी संभावना से इनकार नहीं किया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी।

परिवार में मचा कोहराम

ओमप्रकाश की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची, वहां कोहराम मच गया। उनकी पत्नी गिरेश देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। ओमप्रकाश के चार विवाहित बेटियां और दो बेटे हैं, जिनमें से एक विवाहित है। परिवार का कहना है कि ओमप्रकाश पूरी तरह स्वस्थ थे और किसी भी बीमारी की शिकायत नहीं थी। ऐसे में उनकी मौत पर सवाल उठना स्वाभाविक है।

पुलिस का बयान

सीओ सिटी वरुण मिश्रा ने मीडिया को बताया कि घटना की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि होगी। अभी तक किसी तरह की आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन सभी पहलुओं पर जांच जारी है।

Location :