हरदोई में दर्दनाक सड़क हादसा; रोडवेज बस और बाइक की जोरदार टक्कर, जानें पूरी घटना

हरदोई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें ये खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 29 June 2025, 1:01 PM IST
google-preferred

Hardoi: उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां लोनार कोतवाली क्षेत्र के न्योरादेव गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बता दें कि सवायजपुर से हरदोई जा रही रोडवेज बस ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसके चलते बाइक सवार की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक रोडवेज बस की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई। इस दौरान बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मृतक की पहचान थाना पाली क्षेत्र के शहजनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अंजनी दीक्षित के रूप में हुई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके स्थल पर पहुंची और जांच कार्य में जुट गई।

हादसे का कारण
बारिश के कारण सड़क पर फिसलन थी, जिससे बस चालक वाहन को नियंत्रित नहीं कर सका। जिसके बाद बस चालक ने टक्कर से बचने का प्रयास किया, लेकिन बस असंतुलित होकर पलट गई और बाइक से टकरा गई।

प्रशासन की कार्रवाई
लोनार थाने के थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को 108 एम्बुलेंस से बावन स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी। हालांकि आपको बता दें कि बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई है।

पुलिस जांच में जुटी
हादसे को लेकर थाना अध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि बारिश के कारण वाहन नियंत्रण में नहीं रहे, जिससे हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

अन्य सड़क हादसा
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा थाना क्षेत्र के डिबुलगंज में शनिवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल सवार मजदूर की जान चली गई। घटना वाराणसी-शक्तिनगर राज्य मार्ग पर उस समय हुई जब एक तेज रफ्तार बलकार वाहन ने साइकिल सवार युवक को रौंद दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक की पहचान संजय भारती (32 वर्ष), पुत्र सुभाष भारती के रूप में हुई है, जो डिबुलगंज का ही निवासी बताया जा रहा है। संजय रोज की तरह सुबह काम पर जा रहा था कि अचानक पीछे से आ रही तेज रफ्तार बलकार वाहन ने उसे कुचल दिया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

Location : 

Published :