गोरखपुर में दर्दनाक हादसा: पीएसी जवान की रोड एक्सीडेंट में मौत, गांव में पसरा मातम

गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर हर्दिया के पास शुक्रवार की रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में पीएसी जवान शत्रुघ्न यादव की मौत हो गई। अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई इस घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया है।

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। गोरखपुर-वाराणसी मार्ग पर हर्दिया गांव के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर 30 वर्षीय पीएसी जवान शत्रुघ्न यादव की मौके पर ही मौत हो गई। यह खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव पाण्डेयपार उर्फ डड़वा पहुंची, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।:

कैसे और कब हुआ हादसा?

शत्रुघ्न यादव, बैजनाथ यादव के बड़े पुत्र थे और 30वीं वाहिनी पीएसी में तैनात थे। वर्तमान में वे गोरखपुर पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय (पीटीएस) में बतौर प्रशिक्षक सेवाएं दे रहे थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार को वे ड्यूटी पर बड़हलगंज गए थे और शुक्रवार की रात लगभग 10 से 11 बजे के बीच वापस लौटते समय हर्दिया के पास एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि उन्होंने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शनिवार को शत्रुघ्न यादव का अंतिम संस्कार गोला मुक्तिधाम में किया गया, जहां उनके पिता बैजनाथ यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार के दौरान गांव वालों की आंखों में आंसू थे और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

एक हादसे ने उजाड़ दिया परिवार

शत्रुघ्न की अभी शादी नहीं हुई थी। उनके छोटे भाई भीम यादव इस समय उत्तर प्रदेश पुलिस में प्रशिक्षण ले रहे हैं। शत्रुघ्न का सपना था कि दोनों भाई देश सेवा में एक साथ काम करें, लेकिन एक दर्दनाक हादसे ने परिवार की खुशियों को तबाह कर दिया।

लोगों में गुस्सा, उठी इंसाफ की मांग

स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए प्रशासन से मांग की है कि रात के समय तेज गति से दौड़ने वाले वाहनों पर नियंत्रण लगाया जाए और सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। जिससे ऐसे मामलों में दोषियों की पहचान की जा सके।

पुलिस क्या एक्शन लेगी?

पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी वाहन और उसके चालक का पता लगाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Location :