हिंदी
पीड़ित युवक ने पुलिस से ठगी की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद युवक पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और विस्तार से मामले की जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Symbolic Photo
हापुड़: कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला जगदीशपुरम कॉलोनी निवासी एक युवक से साइबर ठगों ने सॉफ्टवेयर खरीदने और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने का झांसा देकर 5.65 लाख रुपये की ठग लिए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों की तलाश शुरू हो गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पीड़ित युवक ने पुलिस से ठगी की शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद युवक पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचा और विस्तार से मामले की जानकारी दी। जिसके बाद जांच में तथ्य सही पाने पर उनके निर्देश पर पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फोन कॉल करके ठगों ने बनाया निशाना
पीड़ित अयान अंसारी ने बताया कि वो पिछले चार-पांच महीनों से शेयर बाजार में निवेश कर रहा था। 5 जून 2023 को उसके पास एफटीएक्स ट्रेडिंग कंपनी के नाम से एक फोन आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि उनकी कंपनी फोरेक्स ट्रेडिंग के लिए सॉफ्टवेयर बनाती है। वहीं ऑटोमैटिक ट्रेडिंग अकाउंट में न्यूनतम 50 हजार रुपये रखकर अधिक रुपये कमा सकते है। सॉफ्टवेयर की कीमत 25 हजार रुपये बताई गई। अयान ने विश्वास कर सॉफ्टवेयर खरीदा और बाद में आरोपी के कहने पर दस सॉफ्टवेयर और दस ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के लिए विभिन्न तारीखों में लाखों रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए थे।
टाल मटोल करने पर हुई ठगी की जानकारी
अयान ने जब सॉफ्टवेयर सक्रिय करने की मांग की, तो आरोपी टाल मटोल करने लगे थे। अयान ने कंपनी के नंबरों पर संपर्क किया, जहां एंथनी, रक्षा, अंकिता, मुस्कान और प्रशांत जैसे नामों से बात हुई, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला था। जिसके बाद उसको ठगी का अहसास हुआ था। पीड़ित अयान का कहना है कि इस तरह के मामले देशभर में बढ़ रहे है। जहां ठग फर्जी ट्रेडिंग ऐप्स और वादों से लोगों को लूटते हैं।
जल्द करेंगे ठगों को गिरफ्तार
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह ने बताया कि अयान की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही ठगों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।