

मेरठ में नहर में डूबे युवकों को दूसरे दिन भी गोताखोर और जल पुलिस का दल ढूंढने में लगा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
मेरठ नहर में लापता युवकों की तलाश करती जल पुलिस। (Source-Google)
मेरठ: मवाना में बुधवार को नहर में डूबकर लापता हुए दो दोस्त फरमान और सोहेल का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। दोनों की तलाश में दूसरे दिन भी सुबह से रेस्क्यू जारी है। प्रशासन की ओर से मवाना नहर में लगातार युवकों की तलाश कराई जा रही है। गोताखोरों के साथ ही जल पुलिस की टीम भी यहां लापता युवकों की तलाश में जुटी है। पुलिस की मानें तो सर्च ऑपरेशन चलते हुए 17 घंटों से अधिक का समय बीत चुका है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मवाना में बुधवार को आयोजित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) की रैली में शामिल होने दर्जनभर युवकों का ग्रुप आया था। इसमें दो दोस्त फरमान और सोहेल भी आए थे। बताया जा रहा है कि करीब आधा दर्जन युवक रैली के बाद नहर में नहाने चले गए। इस दौरान पानी के तेज बहाव में दोनों नहर में बह गए। घटना के बाद से ही पुलिस और स्थानीय गोताखोर पानी में लापता हुए दोनों युवकों की तलाश करने में जुटे हैं। बुधवार की देर रात करीब बारह बजे तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग पाई।
मेरठ में घटना स्थल पर मौजूद लापता युवकों के परिजन। (Source-Google)
आज पांच बजे से तलाश जारी
गुरुवार की सुबह पांच बजे से लगातार आठ गोताखोरों की टीम अलग-अलग दो-दो की टोलियों में डूबे युवकों को तलाशने में जुटी हैं। लेकिन शाम 5 बजे तक भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। सीओ मवाना अभिषेक पटेल, एसएचओ अखिलेश कुमार मिश्र फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं। युवकों की तलाश के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। नहर में डूबे युवकों के परिजन भी मौके पर जमा हैं और उनका बेटों के गम मे रो-रोकर बुरा हाल है।
रैली में आए थे दोस्ती के साथ
घटना स्थल पर मौजूद परिवार के लोगों ने बताया कि सोहेल और फरमान अपने दोस्तों चांद, शान, साजिद, इब्राहिम, सुफियान के साथ रैली की बस में मवाना आए थे। मेरठ से इस बस में करीब 45-50 लोग थे। रैली खत्म होने के बाद सभी दोस्त नहर में नहाने चले गए। नहर में कूदकर नहाते समय तेज बहाव में पांचों डूबने लगे। आसपास में मौजूद लोगों ने इन्हें डूबते देखा तो फौरन बचाने के लिए पानी में कूद गए। लोगों ने किसी तरह बाकी युवकों को बचा लिया लेकिन सोहेल और फरमान का कहीं पता नहीं चला। दोनों के परिजनों का कहना है कि घर पर बिना बिताए वे सम्मेलन में आए थे।