दहेज की आग में जली नवविवाहिता! ससुराल वालों पर हत्या का सनसनीखेज आरोप, दो माह पहले हुई थी शादी

महराजगंज के मधवलिया गांव में नवविवाहिता अंजली शर्मा की संदिग्ध मौत ने सनसनी मचा दी। पिता ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। पढ़ें क्या है पूरा मामला

Mahrajganj: जनपद के कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत मधवलिया गांव में दहेज हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो महीने पहले धूमधाम से ब्याही गई एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका के पिता ने अपनी बेटी के पति समेत ससुराल पक्ष के कई लोगों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए पति को हिरासत में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, प्रार्थी चुल्हाई शर्मा पुत्र स्वर्गीय नरेश शर्मा निवासी ग्राम रामपुर मिर, थाना सेंन्दुरिया, जनपद महराजगंज ने बताया कि उसने अपनी पुत्री अंजली शर्मा की शादी 29 अप्रैल 2025 को ब्रिजेश शर्मा पुत्र स्वर्गीय खदेरू शर्मा निवासी ग्राम मधवलिया, थाना कोठीभार से हिंदू रीति-रिवाज के साथ धूमधाम से की थी। शादी में पिता ने अपनी सामर्थ्य अनुसार दहेज भी दिया था। विवाह के कुछ ही दिन बाद से ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर बेटी को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।

ससुरालियों पर लगाया आरोप

प्रार्थी का आरोप है कि अंजली को गालियां दी जाती थीं, पीटा जाता था और उसे बार-बार दहेज के लिए तंग किया जाता था। उन्होंने बताया कि दिनांक 5 जुलाई 2025 को दोपहर करीब 3 बजे दामाद ब्रिजेश शर्मा ने फोन कर सूचित किया कि “आपकी बेटी की मृत्यु हो गई है।” यह सुनकर वह तत्काल बेटी के ससुराल पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि अंजली का शव दुपट्टे से लटका हुआ था और शरीर पर मारपीट के स्पष्ट निशान थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति ब्रिजेश शर्मा को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पीड़ित पिता चुल्हाई शर्मा ने कोठीभार थाने में तहरीर देकर न्याय की मांग की है।

दहेज प्रताड़ना और संदिग्ध मृत्यु की संभावना

थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दहेज प्रताड़ना और संदिग्ध मृत्यु का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामला गंभीरता से जांच में लिया गया है।

गांव में घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों में आक्रोश है और वे आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह मामला एक बार फिर समाज में दहेज जैसी कुरीति की भयावहता को उजागर करता है, जहां बहू को उपहार कम पड़ने पर जिंदगी से हाथ धोना पड़ता है।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

वहीं पुलिस ने इस मामले में ब्रिजेश शर्मा पिता खदेरु शर्मा, ग्रिजेश पिता स्व० खदेरू शर्मा, ग्रिजेश की पत्नी पति ग्रिजेश मधवलिया, ग्रिजेश शर्मा की दो लड़की व एक लड़का ग्रिजेश शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

इन धाराओं के दर्ज हुआ मुकदमा

इन सभी के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 0213/25 के तहत धारा (बी एन एस), 2023, 80(2), 85, 3,4,  भारतीय न्याय संहिता (बी एन एस), 2023, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम, 1961 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 6 July 2025, 5:11 PM IST