बस साइड मांगा…और शुरू हो गई पिटाई! मुजफ्फरनगर में ये क्या हो रहा, पढ़ें पूरी खबर

मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां बाजार से लौट रहे पिता-बेटी को बारात में साइड मांगने पर कुछ युवकों ने बुरी तरह पीट दिया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर दोनों को बचाया। पीड़ितों को चोटें आईं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 3 December 2025, 12:38 PM IST
google-preferred

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर अटेरना गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैयहां बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे पिता-बेटी को सिर्फ साइड मांगना भारी पड़ गया, जब बारात में आए कुछ युवकों ने दोनों के साथ मारपीट कर दी

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना मंगलवार की है। अलीपुर अटेरना गांव निवासी राज सिंह अपनी छोटी बेटी पूजा के साथ विवाह के सामान की खरीदारी कर लौट रहे थेगांव के बाहर मंदिर के पास उसी समय एक मुस्लिम समुदाय की बारातरही थीरास्ता जाम होने के कारण राज सिंह ने बारात में खड़े कुछ युवकों से साइड देने का आग्रह कियाआरोप है कि साइड देने के बजाय युवकों, साइब, शाहिद, तौसीन, कासिम, रिजवान, तस्लीम, शोएब और कुछ अज्ञात युवकों ने राज सिंह और उनकी बेटी को गालियां देना शुरू कर दिया

Gorakhpur News: शादी समारोह में छिड़ी जंग, दो गुटों के बीच हुई फायरिंग; युवक घायल

विरोध करने पर कर दी पिटाई

जब राज सिंह ने इसका विरोध किया तो बात बढ़ गई और आरोपियों ने पिता-बेटी को घेरकर पीटना शुरू कर दियापीड़ित का आरोप है कि युवकों ने उनकी बेटी को भी मोटरसाइकिल से खींचकर जमीन पर गिराया और मारपीट की। शोर-शराबा सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को भीड़ से बचायापिटाई में राज सिंह और उनकी बेटी दोनों घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dynamite News (@dynamitenews)

पीड़ित ने बयां किया दर्द

राज सिंह ने कहा, हम लड़की की शादी का सामान लेकर लौट रहे थेभीड़ होने से मैंने सिर्फ साइड मांगीउन्होंने मेरे और मेरी बेटी के साथ बदतमीजी की, विरोध करने पर 8-10 लड़के टूट पड़ेबेटी को भी खींचकर माराहम चाहते हैं कि ऐसी हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई हो ताकि गांव में दोबारा कोई ऐसा साहसकर सके।”

Bulandshahr News: कोर्ट से लौट रहे युवक पर दिनदहाड़े हमला, पुलिस ने बदमाशों को घेर कर किया चौंकाने वाला मुकाबला

एक गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

सीओ बुढ़ाना गजेन्द्र पाल सिंह ने बताया कि बारात की बस सड़क किनारे खड़ी थीएक बाराती और बाइक सवार के बीच मामूली कहासुनी हुई, जो मारपीट में बदल गईघायल को CHC भेजा गया हैपीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैअन्य की तलाश जारी है और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

Location : 
  • Muzaffarnagar

Published : 
  • 3 December 2025, 12:38 PM IST