

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां इसी कड़ी में एक ओर मामला जुड़ गया है।फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव में एक प्रेमी युगल के शव मिलने से हड़कंप मच गया।
फतेहपुर से हैरान कर देने वाला मामला
Fatehpur: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में क्राइम के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जहां इसी कड़ी में एक ओर मामला जुड़ गया है।फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के सिलमी गांव में एक प्रेमी युगल के शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवती अंकिता (18) इंटरमीडिएट की छात्रा थी, जबकि युवक शैलेश (25) था। दोनों को अलग-अलग खेतों में बेहोशी की हालत में पाया गया और अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
युवक और युवती के शव गाँव के अलग-अलग स्थानों पर लगभग 400 मीटर की दूरी पर मिले। पुलिस को दोनों शवों के पास से सल्फास की पुड़िया बरामद हुई है, जिससे यह प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है। बताया जा रहा है कि दोनों रिश्ते में चाचा-भतीजी थे और सामाजिक बदनामी के डर से उन्होंने यह कदम उठाया। मृतका की माँ ने आरोप लगाया है कि शैलेश ने पहले उनकी बेटी को जहर दिया और फिर खुद खा लिया।
Fatehpur Protest: फतेहपुर में राष्ट्रवादी पार्टी का प्रदर्शन, इन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन
घटना की सूचना मिलते ही किशनपुर थाना प्रभारी सत्यदेव गौतम और क्षेत्राधिकारी खागा बृजमोहन राय मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा। इसके अलावा, पुलिस मृतकों के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की भी जांच कर रही है ताकि घटना की सही वजह का पता लगाया जा सके।
UP Crime: फतेहपुर में अवैध असलहे संग अपराधी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
अभी तक दोनों परिवारों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और जांच में ऑनर किलिंग का कोई संकेत नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि अगर जांच में कोई नए तथ्य सामने आते हैं तो उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के मामले फतेहपुर से सामने आ चुके हैं। इस खबर को लेकर आपकी क्या राय है हमे कॉमेंट में जरूर बताए