हिंदी
फतेहपुर के बकेवर थाना से खबर सामने आई है। यहां रविवार को पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा। पुलिस चेकिंग के दौरान मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पढ़ें पूरी खबर
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बकेवर थाना से खबर सामने आई है। यहां रविवार को पुलिस ने एक अपराधी को धर दबोचा। पुलिस चेकिंग के दौरान मिली सूचना पर की गई इस कार्रवाई में आरोपी के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद हुए।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बकेवर थाना फूटहापुल के पास चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान सूचना मिली कि आलमपुर गांव में एक आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति मौजूद है। थानाध्यक्ष सुमित देव पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
अरोपी के पास से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम पिंटू सोनकर पुत्र हरिश्चंद्र सोनकर निवासी बोहारी, थाना साढ, जिला कानपुर बताया। तलाशी में पुलिस को आरोपी के पास से 12 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।थाना प्रभारी ने बताया कि पिंटू सोनकर के खिलाफ पहले से ही तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वह लंबे समय से पुलिस की निगरानी में था और विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहा से उसे जेल भेजा गया।
पुलिस की कार्रवाई की सराहना
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपराध और असलहे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है। अपराधियों पर सख्त कार्रवाई कर क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास जारी रहेगा। इस गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है और पुलिस की कार्रवाई की सराहना की है। गौरतलब है अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है एक पर कार्रवाई के बाद दूसरी घटना की खबर सामने आ जाती है, आखिर इन अपराधियों में खौफ क्यों नही है। किसी भी विवाद में हत्या की लिए तैयार हो जाते हैं, वहीं इन सबसे अलग चोरी लूट का भी मामला सामने आता रहता है।
Fatehpur Protest: फतेहपुर में राष्ट्रवादी पार्टी का प्रदर्शन, इन मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन