

फतेहपुर जिले में पांच बच्चों की मां एक ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसको सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। यहां पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।
फरार महिला (फाइल फोटो)
Fatehpur: फतेहपुर जिले के खखरेरु थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पांच बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। महिला के फरार होने के बाद मासूम बच्चे घर में मां का इंतजार करते रहे, लेकिन जब देर तक वह नहीं लौटी तो बच्चों के चाचा ने थाने जाकर मामले की जानकारी पुलिस को दी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार महिला का पति विदेश में रहकर मजदूरी करता है और हाल ही में उसने करीब चार लाख रुपये भारत भेजे थे ताकि परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारी जा सके। गांव में महिला अपने पांच बच्चों के साथ रहती थी और वहीं उसका एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। अचानक एक दिन वह घर में रखे करीब 45 हजार रुपये लेकर प्रेमी संग फरार हो गई।
महिला के फरार होने से न सिर्फ बच्चों की जिम्मेदारी अधर में लटक गई है बल्कि पूरे गांव में भी चर्चा का विषय बन गई है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला ने बच्चों की परवाह किए बिना ऐसा कदम उठाया, जो शर्मनाक है।
मासूम बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी अब उनके चाचा पर आ गई है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (SP) को शिकायती पत्र देकर अपनी भाभी को तलाश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और प्रेमी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।