

भाजपा पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ समाजवादी पार्टी के विधायक और अखिलेश यादव के करीबी अतुल प्रधान ने बयान दिया है। अतुल प्रधान ने कहा कि समाजवादी पार्टी किसी जाति-धर्म की राजनीति नहीं करती।
सपा विधायक अतुल प्रधान
Meerut News: सरधना नगर में आयोजित पारंपरिक 'बूढ़ा बाबू मेले' के दौरान आयोजित एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक अतुल प्रधान ने भाजपा और पूर्व विधायक संगीत सोम के हालिया बयानों पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, मंच से बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि वे राजनीति को व्यापार या धंधा नहीं मानते और न ही किसी सांप्रदायिक एजेंडे का हिस्सा बनेंगे।
अतुल प्रधान बोले- “राजनीति धंधा नहीं, सेवा का माध्यम है”
पूर्व विधायक संगीत सोम द्वारा हाल ही में दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए अतुल प्रधान ने कहा, "मैं कोई व्यापार नहीं करता। न ही राजनीति को धंधा मानता हूं। मैं जनता की सेवा के लिए राजनीति में हूं।" उन्होंने यह भी बताया कि वे खुद 500 रुपये की आर्थिक सहायता गरीबों को दे रहे हैं और अमीरों से अपील की कि वे 5,000 से लेकर 50,000 रुपये तक समाज की भलाई के लिए आगे आएं।
रोजगार छीनने पर नाराजगी
विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि वे हिंदू-मुस्लिम की राजनीति नहीं करते। उन्होंने खुलकर कहा कि सरधना जैसे क्षेत्रों में सीमित नामांकन (एनरोलमेंट) करने का निर्णय इसी वजह से लिया गया है, जिससे कोई इसे सांप्रदायिक मुद्दा न बना सके। उन्होंने एक कुरैशी समाज के व्यक्ति की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे कुछ लोगों ने दाल का ठेला पलट दिया। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा, "अगर आप रोजगार नहीं दे सकते तो किसी का रोजगार छीनने का अधिकार भी नहीं है।"
निजी अस्पतालों की लूट पर हमला
अतुल प्रधान ने निजी अस्पतालों में हो रही कथित लूट को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि आम आदमी बीमार पड़ता है तो इलाज के नाम पर उसे आर्थिक रूप से तबाह कर दिया जाता है। उन्होंने इस मुद्दे पर भी शासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुए गरीबों के घरों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि वे उनकी मदद के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि “14 साल के संघर्ष के बाद विधायक बने हैं और अब केवल जनता की सेवा ही उनका उद्देश्य है।”
पूर्व सीएम अखिलेश यादव के जन्मदिन पर साइकिल बांटी
कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को साइकिलें वितरित की गई। यह कार्यक्रम सरधना के वाल्मीकि संगठन द्वारा आयोजित किया गया था। इस मौके पर विधायक ने कहा, "हम जनता के लिए तोहफा लेकर आए हैं। अगर किसी और के पास भी कोई तोहफा है तो वह भी जनता के बीच आए और अपना योगदान दे।"