Meerut Crime: 50 लाख की ज्वैलरी लूट में शामिल लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, एक गिरफ्तार, दो घायल

12 अगस्त को कारीगर से 50 लाख की ज्वैलरी लूटने वाले लुटेरा गैंग से पुलिस की मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए और एक गिरफ्तार किया गया। घटना नौचंदी थाना इलाके के गुर्जर चौक के पास हुई, तीन फरार हैं।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 21 August 2025, 4:44 PM IST
google-preferred

Meerut: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने सोहराब गेट बस स्टैंड के पास एक मुठभेड़ के दौरान ज्वैलरी लूटने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ किया। बता दें कि यह गैंग और कोई नहीं बल्कि 12 अगस्त को कारीगर से 50 लाख रुपये की ज्वैलरी लूटने वाला गैंग है जिसकी लंबे समय से तलाश जारी थी।

दो बदमाश घायल
मिली जानकारीर के अनुसार मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश घायल हो गए, जबकि एक को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना उस समय घटी जब पुलिस चैकिंग कर रही थी और बदमाशों ने खुद को पुलिस वाला बताकर कारीगर दिलावर को फंसाने की कोशिश की थी।

Meerut News: कॉलोनी में कुत्ते पकड़ने आई टीम का विरोध, महिला पर हुई FIR

ये है पूरा मामला
12 अगस्त के दिन दिलावर चांदपुर से अपने ज्वैलरी के सामान को रिपेयर करने के लिए सौरभ गेट बस स्टैंड पर उतरे थे। उस समय बाइक सवार दो बदमाशों ने खुद को पुलिसवाला बताकर दिलावर की चैकिंग की। उन्होंने दिलावर से कहा कि वह थाने चलने के लिए तैयार हो जाएं। जैसे ही दिलावर बाइक पर बैठने लगा, बदमाशों ने उसका बैग लूट लिया और उसे धक्का देकर भाग निकले।

लुटेरों ने दिलावर को जबरन बाइक पर बैठने के लिए मजबूर किया था, लेकिन जब वह विरोध करने लगा तो बदमाशों ने ज्वैलरी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई शुरू की और बदमाशों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जल्दी ही इलाके में घेराबंदी की।

जवाबी कार्रवाई में पकड़े गए बदमाश, दो फरार
कुछ दिन बाद जब नौचंदी थाना पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान घेराबंदी की तो लुटेरे बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गोली मारी, जिनमें से दोनों को पैर में गोली लगी। इसके अलावा पुलिस ने एक अन्य बदमाश दुर्गेश को भी गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी दो बदमाश फरार हो गए।

Kanpur News: दिल को दहला देने वाली घटना, कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट

घायल बदमाश अस्पताल में भर्ती
पुलिस ने घेराबंदी के बाद मौके से बड़ी मात्रा में लूटी गई ज्वैलरी, दो ठंडे और कारतूस, और एक बाइक बरामद की। पुलिस ने यह भी बताया कि बदमाश पहले से ही ज्वैलरी लूटने की योजना बना चुके थे और उनका अगला टारगेट भी कहीं न कहीं था। पुलिस ने घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और फरार बदमाशों की तलाश जारी है।

Location :